छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की असफलता और वादाखिलाफी के विरुध्द भाजपा के विभिन्न मंडलों के शक्ति केंद्रों पर भाजपा नेताओ एवं कार्यकर्त्ताओ ने धरना दिया।
कांग्रेस के ढाई साल का कार्यकाल जनता से किये सभी वादे तोड़ने, धोखाधड़ी, विश्वासघात और अराजकता के काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा। पवित्र गंगाजल हाथ मे लेकर की गई तमाम घोषणाओं की जिस तरह इस सरकार ने अवहेलना की वैसा अन्य उदाहरण देश मे कही और नही है
धरना प्रदर्शन पेण्ड्रा नगर मंडल के शक्तिकेन्द्र क्रमांक 1 तेंदुपारा,शक्तिकेन्द्र क्रमांक 2 नया बस स्टैंड,शक्तिकेन्द्र क्रमांक 3 दुर्गा चौक पुराना बस स्टैंड में आयोजित किया गया
धरने को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र बहादुर सिंह ने बोला कि राज्य सरकार पूरी तरह से विफल है सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार लिफ्त है।ये सरकार धोखेबाज़ों की सरकार है।
भाजपा के जिला मंत्री नीरज जैन ने कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार भाजपा के समय शुरू हुए कार्यो का लोकापर्ण करके झूठी श्रेय लेने की कोशिश कर रही है उसमे भी भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है।घोषणा पत्र में किये हुए एक भी वादों को कांग्रेस की सरकार ने पूरा नही किया है चाहे वो शराब बंदी का वादा हो,बिजली बिल आधा करने का वादा हो,संपत्ति कर आधा करने का वादा हो,बेरोजगारी भत्ते का वादा हो,महिला स्वसहायता समूह के कर्ज माफी का वादा हो या किसानों के बोनस का वादा हो।भूपेश सरकार हर स्तर पर बुरी और पूरी तरह से असफल है।सरकार को नींद से जगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार सड़को पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेगी।
पार्षद राकेश चतुर्वेदी ने बोला कि जनता के हज़ारो प्रश्न है जिसका जवाब कांग्रेस की भूपेश सरकार को देना होगा।सरकार पिछले 6-8 महीनों से मनरेगा के मजदुरो का भुगतान नही कर पा रही है हर तरह बदहाली का माहौल है।
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने कहा कि आज शिक्षित युवा नॉकरी के लिए दर दर भटक रहा है बेरोजगारी भत्ता ढाई साल से नही दिया गया उस सभी के लिए भूपेश सरकार दोषी है।
अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश सदस्य आदर्श नायक ने कहा कि सरकार ने अल्पसख्यक समुदाय की उपेक्षा की है इस समुदाय के लिए विकास हेतु जो बजट होता है उसका सरकार द्वारा बंदरबाट किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री रमेश तिवारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष भूधर सोनी ने किया
कार्यक्रम में नीरज जैन, उपेन्द्र बहादुर सिंह, भूधर सोनी, रमेश तिवारी, राकेश चतुर्वेदी, शरद गुप्ता, अंकुर गुप्ता, मनीष श्रीवास, देवसरण राठौर, अनुराग गुप्ता, वेदराम कोल, रामप्रताप रजक, शरद ताम्रकार, राम मिलन सोनी, विश्वनाथ सोनी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।