छत्तीसगढ़ उजाला कवर्धा
.कांग्रेस सरकार के ढाई साल की विफलताओं और झूठे वादों के विरुद्ध आज कवर्धा शहर के करपात्री जी शहरी केंद्र में जनसंपर्क कर आम जनता से सीधा संवाद किया. कांग्रेस सरकार के ढाई साल की विफलताओं और झूठे वादों पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने कहा कि हाथ में गंगाजल लेकर प्रदेश की ढाई करोड़ जनता से शराबबंदी का वादा करके शासन में आने वाली कांग्रेस ने न सिर्फ लोगों का विश्वास खंडित किया है बल्कि गंगा जल के प्रति लोगों की आस्था को भी धोखा दिया है.
बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता हो,प्रधानमंत्री आवास के पैसे रोकने की बात हो,महिला स्व सहायता समूह की बात हो चाहे किसानों के दो साल के बोनस की बात हो, कांग्रेस ने हर वादे पे छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वादा खिलाफी की है.और इसलिए प्रदेश भाजपा के निर्देश में भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ तक पहुंचकर लोगों को इस सरकार की वादा खिलाफी के बारे में बता रहे हैं. और प्रदेश सरकार के समक्ष लगातार प्रश्न पूछ रहे हैं कि ये सारे वादे कब पूरे होंगे.
श्री बग्गा ने इस मौके पर प्रदेश सरकार को केंद्र की मोदी सरकार से नसीहत लेने की बात भी कही कि किस तरह केंद्र की भाजपा सरकार सबको साथ और विश्वास में लेकर सबके विकास में लगी हुई है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूरे हो रहे हैं और अब सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है,सरकार चाहे तो गंगा जल के किए अपमान का प्रायश्चित करते हुए अपने वादे पूरे करे, नहीं तो भाजपा का एक एक कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के लोगों के अधिकार के लिए जमीन की लड़ाई लड़ेगा और इस वादा खिलाफी करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगा.
इस मौके पर उपस्थित लोगों की दिक्कते उनसे ही सुन कर लिपिबद्ध भी की गई .इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अनिल साहू, किशोर खुराना, सनत साहू, दीपक ठाकुर, नवीन ठाकुर, कुशल ठाकुर, विजय लक्ष्मी तिवारी, सोनू ठाकुर ,संजय मिश्रा उपस्थित थे