बिलासपुर। जनता के बीच सरकार के आधे कार्यकाल का हिसाब मांगते नजर आए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल। विपक्ष का आरोप है कि भूपेश सरकार, कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किए गए वायदे जनता के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद वादा भी भूल गई। घोषणा पत्र कचरे के डिब्बे में डाल दिया गया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार को अपना वादा याद दिलाने जनता के साथ किए झूठे वायदे ढाई साल के कार्यकाल में घोषणा पत्र में किए वायदे को पूरा ना कर जनता के साथ सिर्फ छलावा किया गया न शराबबंदी न, युवाओं को रोजगार। न बेरोजगारी भत्ता, ना वृद्धजनों को पेंशन बढाकर देना, ना विधवा बहनों को पेंशन बढा कर देना, किसानों के साथ धोखा छलावा, ना भूमिहीन परिवारों को पट्टा, ना महिला स्व सहायता समूह का कर्जा माफ, ना एक-एक दाना धान खरीदने का वादा न किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ ,ना ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति कर पूर्ण माफ ना शहरी क्षेत्रों में संपत्ति कर मैं कटौती छूट, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है जिससे किया गया वादा निभाया। हां, विकास हुआ कांग्रेस छत्तीसगढ़ सरकार के राज में भू माफिया रेत माफिया शराब माफिया धान माफिया भय आतंक इन सब का विकास हुआ।
देखें वीडियो…
ढाई साल का हिसाब दो भूपेश बघेल जवाब दो जन जागरण अभियान की शुरुआत पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई वार्ड मगरपारा तैबा चौक के नागरिकों आम जनों माताओं बहनों युवा लोगों के बीच पहुंच कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के किए गए वायदे और उन वायदे में जनता को क्या मिला इन्हीं बातों को लेकर आम जनों से मुलाकात कर बात की लोगों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के प्रति वादाखिलाफी घर-घर गली-गली शराब बिक रही का आरोप भी लगाया।
जन जागरण वादाखिलाफी कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत मनीष अग्रवाल महेश चंद्रिकापुरे सैयद मकबूल अली, अमित तिवारी नारायण गोस्वामी युसूफ अली बरकाती मनोज कश्यप किशोर यादव श्रीमती शोभा कश्यप श्रीमती मंजुला सिंह श्रीमती दीपशिखा यादव श्रीमती मीना गोस्वामी श्रीमती वंदना तिवारी रोशन सिंह रोहित मिश्रा अंकित गुप्ता तनुज वोहरा जवाहर बांध कर सुनील प्रजापति मनोज सोनी सनी राव मनोज बांसरे सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।