बिलासपुर/बेमेतरा-जिले के बेरला तहसील के अन्तर्गत पटवारी हल्का नम्बर 19 ग्राम रांका के पटवारी शंकर लाल नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध एक किसान से ऋण पुस्तिका बनने के एवज में नगद रुपए की मांग करने की शिकायत हुई थी। जिसके बाद एसडीएम बेरला द्वारा संबंधित पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
ये था पूरा मामला-
बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम रांका का मामला सामने आया था। जहां हल्का पटवारी शंकर लाल नेताम ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में किसान से करीब 10 हजार रुपए ले चुका था। लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी किसान को ऋण पुस्तिका बनाकर नहीं दिया। यह घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है। मामले में परेशान किसान चंद्रिका साहू ने पटवारी का 5 हजार रुपए घूस लेते वीडियाे बना लिया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ।
किसान चंद्रिका साहू कठिया गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम रांका में उनकी डेढ़ एकड़ जमीन है। जिसकी ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए पटवारी कार्यालय के चक्कर काट रहा था। पटवारी शंकर लाल नेताम ने ऋण पुस्तिका तैयार करने के एवज में दो हजार रुपये मांगे थे। इस तरह उन्होंने करीब 4500 रुपए ले लिया। चार माह बीतने के बाद पटवारी ने ऋण पुस्तिका बन जाने की बात कहकर पटवारी कार्यालय रांका बुलाया। जहां उन्होंने तहसीलदार का हस्ताक्षर नहीं होने की बात कहकर 5 हजार रुपए और देने की मांग की थी।