Home छत्तीसगढ़ करके देखो अच्छा लगता है हेल्पिंग हैंड्स परिवार का अभियान “रक्तदान जीवनदान”...

करके देखो अच्छा लगता है हेल्पिंग हैंड्स परिवार का अभियान “रक्तदान जीवनदान” 🩸🩸हेल्पिंग हैंड्स परिवार ने रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में किया रायपुर भिलाई में रक्तदान:

0

करके देखो अच्छा लगता है
हेल्पिंग हैंड्स परिवार का अभियान
रक्तदान जीवनदान 🩸🩸

हेल्पिंग हैंड्स परिवार ने रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में किया रायपुर भिलाई में रक्तदान

हेल्पिंग हैंड्स के उदित अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, युक्ता अग्रवाल, वॉलंटियर चुनेस्वर साहू सहित अन्य लोगो ने किया रक्तदान
आज रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से हेल्पिंग हैंड्स क्लब क्वींस ज्योति अग्रवाल, प्रियंका उपाध्याय, रिद्धि अग्रवाल, सी ए शिखा रकेचा हेल्पिंग हैंड्स क्लब से उदित अग्रवाल शिवम् अग्रवाल वीरेंद्र सिंह त्रिलोक कात्रे कपिल प्रजापति उपस्थित रहे।


क्लब क्वींस ज्योति अग्रवाल रायपुर, सुप्रिया गुप्ता कोरबा, पिंकी सिंघल कोरबा, मनीषा मोदी कोरबा, समता उचानिया कोरबा, बबीता अग्रवाल रायपुर,स्वाति बजाज कोरबा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस जीवनरक्षा अभियान में सभी अपना योगदान देवे ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर लोगो को एक नया जीवन दे आपके एक दान से किसी की जिंदगी बच सकती है।


क्लब के संरक्षक अवधनारायण बंटी सोनी,डॉक्टर विकाश अग्रवाल ,राजेश लोइयां,सचिव राकेश केसरवानी ने सभी रक्तदाताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के अलग अलग शहरों में इस सप्ताह से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा