जय वन्देमातरम संगठन बिलासपुर
आज जय वन्देमातरम संगठन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जन्म जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाकर संगठन द्वारा उनको स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
जय वन्देमातरम संगठन के द्वारा आज बैठक का आयोजन सुपर डुपर ग्राउंड स्तिथ योग केंद्र में सम्पूर्ण हुई जिसमें अनेक सँगठनात्मक विषयों पर चर्चा के साथ साथ आगामी योजनाओं के सन्दर्भ मे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से जय वन्देमातरम संगठन🚩 की छतीसगढ़ मध्यप्रदेश प्रभारी उपमा सिंह जी , छत्तीसगढ़ प्रान्त संयोजक राजेन्द्र सिंह जी ,जिला संगठन मंत्री विवेक पाण्डेय, जिला संयोजक आकाश यादव, नगर संयोजक आकाश कछवाहा ,नगर सह मंत्री रूपेश यादव ,तोरवा प्रखंड संयोजक माधव साहू, सरकण्डा प्रखंड संयोजक विकास (सन्नी) करन सारथी , जीवन रजक,अदवित मिश्रा, शिबू प्रामाणिक , सियल दास , वाशु हटकेश्वर , मिंकू साहू , गोलू साहू, सनी कछवाहा , सतीश भाऊ , सोनू साहू जी , देवा प्रजापति एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सेवा🚩 शक्ति 🚩 संगठन 🚩
जय वन्देमातरम बिलासपुर