दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदना दिखाने के लिए नेताद्वय ने माना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार
जगदलपुर। कोरोना संक्रमण काल की वजह से लगे लॉकडाउन और स्कूलों में अध्ययन कार्य ऑनलाइन की वजह से कई छात्रों के सामने विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न हो गई हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ग की समस्याओं के निदान में जुटी है। शासन की मंशा है कि कोई भी छात्र का भविष्य किसी सुविधा के अभाव में अंधकार में ना खो जाए। इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा आज संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन व क्रेडा चेयरमेन मिथिलेश स्वर्णकार के माध्यम से हायर सेकेंडरी आड़ावाल के जयमन ठाकुर, दृष्टि बाधित विद्यालय के सूरदास मरकाम, भगत सिंह स्कूल लालबाग के संजय मौर्य को ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने मोबाइल प्रदान किया गया।