Home छत्तीसगढ़ अधृत कंसलटेंसी सर्विसेज एवं the universal talk के तत्वधान में तीन दिवसीय...

अधृत कंसलटेंसी सर्विसेज एवं the universal talk के तत्वधान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के द्वितीय दिवस पर वेबदुनिया के साथ ही शिक्षा के विषय पर हुई विशेष चर्चा:

0

अधृत कंसलटेंसी सर्विसेज एवं the universal talk के तत्वधान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के द्वितीय दिवस पर वेबदुनिया के विषय पर चर्चा की गई।आज के समय मे हर कोई आधुनिकता के साथ जीवन जी रहा है।आज हम सब मोबाइल लेपटॉप का भरपूर उपयोग करते है।आज हर किसी की जानकारी सोशल मीडिया में बहुत आसानी से मिल जाती है।कंपनी के पास हम सभी का पूरा डाटा रहता है।हम को सुरक्षित कैसे रहना है।इन सब बातों के साथ ही आज के वर्चुअल वेविनार में विस्तृत रूप से चर्चा हुई।

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया से आईटी प्रोफेशनल प्रेरणा पाटिल ने अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के दूसरे दिन अपना वक्तव्य दिया प्रेरणा जी ने बहुत ही सरल भाषा में वेबदुनिया को समझाया उन्होंने कहा जैसे हमारी दुनिया है वैसे ही वेबदुनिया है आईटी सेक्टर में 15 साल का अनुभव रखने वाली प्रेरणा पाटिल जी एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर कंपनी में प्रोग्राम डेवलपर है। प्रेरणा पाटिल जी ने दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले एप्स की जानकारी दी और बताया कि कोविड-19 के दौर में जब हम लॉकडाउन में है तो हम किस प्रकार से ऑनलाइन चीजों को एक्सेस कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जब ऑनलाइन पेमेंट के समय किस प्रकार से हम सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया जब कोई ऑनलाइन ऐप या प्लेटफार्म आप को फ्री कुछ देता है तो फ्री कुछ नहीं होता है,कहीं हमारी जानकारी हमारा पर्सनल डाटा लिया जाता है तो हमको जागरूक रहना बहुत जरूरी है। फेसबुक में बड़ी संख्या में फर्जी अकाउंट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने फेसबुक के विभिन्न फीचर्स के बारे में बताया।जिससे हम अपना अकाउंट सुरक्षित रख सकते हैं।

उन्होंने कहा जब भी कोई ऐप यूज करें उसकी सभी सेटिंग में चेंज करके प्राइवेसी सेटिंग डाल लें। हमें लगता है कि वर्चुअल वर्ल्ड में हमें कोई नहीं देख रहा है पर सभी वेबसाइट में आपका डाटा जा रहा होता है ।उन्होंने सुझाव दिया कि यह जो काम आप फिजिकल वर्ल्ड में नहीं कर सकते हैं वह वर्चुअल वर्ल्ड में भी ना करें यदि आप यह सूत्र बांध लेते हैं तो आप वर्चुअल वर्ल्ड में भी सुरक्षित रहेंगे ।


प्रेरणा जी ने कई एजुकेशनल वेबसाइट्स के बारे में बताया जहां से हम अभी घर में रहते हुए ऑनलाइन एजुकेशन ले सकते हैं।गैजेट के एक्सेस यूज को रोकने के लिए उन्होंने कुछ ऐप बताएं जैसे स्पेस , flipd। नींद का समय घटता जा रहा है।कुछ ऐप हैं जो आपकी नींद मॉनिटर करते हैं जैसे calm, buddhify, learn online विषय में उन्होंने upgrade, Coursera, Udemy, edx, आदि टीचिंग प्लेटफार्म की जानकारी दें इसके साथ ही Haward, MIT, Princeton, Yale, Columbia,upenn, Stanford, johnshapkind, NYU, Duke, the university of michigh आदि ऑनलाइन university के बारे में बताया साथ ही स्कूल एजुकेशन और इंटर्नशिप की ऑनलाइन प्लेटफार्म की जानकारी दी।65 ऑनलाइन यूनिवर्सिटी के बारे में बताया जो कि ओपन है।अपने प्रेजेंटेशन में मनोरंजन के लिए वर्चुअल टूरिज्म के बारे में भी बताया,डिजनी पार्क और एफिल टावर की ऑनलाइन साइट का भी वर्णन किया।

प्रेरणा पाटिल ने कहा जिस तरह से कोविड में सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है उसी तरह से हम सभी को दुनिया में भी सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है तो जब भी किसी भी ऐप का यूज करें तो उसके बारे में जानकारी हासिल करें क्योंकि यह टेक्नोलॉजी का जमाना है बिना टेक्नोलॉजी कि आप सरवाइव नहीं कर सकते।आपको हर चीज टेक्निकली आनी जरूरी है तो अपने आप को अपडेट करें और अपना समय ऐसी वेबसाइट में ना बिताएं जहां से आपको कुछ आउटपुट ना मिले और उन्होंने कहा कि हम इस प्रकार से अपने आप को टेक्नोलॉजीकली सुरक्षित रख सकते हैं।

मुख्य अतिथि श्री मनीष डागा जी ने covid के समय शिक्षा और विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति पर प्रकाश डाला।कुल मिलाकर एक अच्छा आयोजन किया गया था।सभी मेहमानों ने अपनी अपनी ओर से एक अच्छी जानकारियां वर्चुअल कार्यक्रम में दी।