बिलासपुर। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन 31 मई को सेवानिवृत हो जाएंगे। उनकी विदाई के लिए इस दिन दोपहर तीन बजे विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में वकील वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आनलाइन शामिल होंगे। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस प्रशांत मिश्रा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कामकाज संभालेंगे।
हाई कोर्ट के न्यायिक रजिस्ट्रार योगेश पारीक ने इसकी सूचना जारी की है। इसमें बताया गया है कि चीफ मेनन के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को दोपहर तीन बजे हाई कोर्ट के सभाकक्ष क्रमांक एक में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते इस आयोजन में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य सीधे शामिल नहीं हो पाएंगे। उनके कार्यक्रम में आनलाइन जुड़ने के लिए हाई कोर्ट के वेबसाइट में लिंक जारी किया गया है, जिसके माध्यम से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वकील शामिल हो सकेंगे।
मालूम हो कि जस्टिस मेनन ने 1982 में गवर्नमेंट ला कालेज एर्नाकुलम से ला में डिग्री हासिल की और 1983 में एडवोकेट के रूप में दाखिला लिया। इस बीच वे केंद्र सरकार के साथ ही केंद्र शासित राज्य लक्षद्वीप सहित विभिन्न राज्यों व केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए स्थायी वकील रहे। सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के लिए विशेष अभियोजक भी रहे। उन्हें पांच जनवरी 2009 को केरल हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया। फिर स्थायी न्यायाधीश के रूप में 15 दिसंबर 2010 को नियुक्ति दी गई। जस्टिस मेनन छह मई 2019 को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस बने थे।