अधृत कंसलटेंसी सर्विसेज एवं the universal talk के बैनर तले तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया है यह webinar वर्तमान समय में कोविड के कारण लोगों को आ रही परेशानीयों को ध्यान में रखते हुए उनके निदान एवम् समाधान ढूंढने के प्रयास के उद्देश्य से करवाया जा रहा है जिसके प्रथम दिन कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व गृहमंत्री एवं वर्तमान एमएलए माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी ने अपने वक्तव्य में कोविड़ के कारण सामान्य व्यक्ति के जीवन में आने वाली परेशानियों के विषय में चर्चा की उन्होंने कहा कि इस महामारी में हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए और जो व्यक्ति को कोविड के कारण अपना सब कुछ खो चुका है उसकी मदद करनी चाहिए।
श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा इस समय मनुष्य को अपनी क्षमता को पहचानना होगा और मानवता को जीवित रखते हुए लोगों की मदद के लिए आगे आना होगा विश्व में हो रहे कार्यों की समीक्षा करके अपने देश में अच्छी बातों का अनुकरण भी करना चाहिए अग्रवाल जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में शिक्षा आर्थिक सामाजिक सभी विषयों पर चर्चा की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्रा विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस के मुख्य सचिव ने अपने वक्तव्य में मानव जीवन के मूल्यों तथा वास्तविक अर्थों की बात की।
मिश्रा जी ने कहा जीवन में सकारात्मक बनाए रखना आवश्यक है क्योंकि सुख-दुख ही विकास का संकेत है इस संघर्ष में अपने आप को सफल बनाएं भारतीय इतिहास एवं शास्त्र में विभिन्न संघर्षों का वर्णन हुआ है और यही जीवन है कि हम संघर्षों के लिए तैयार रहें परेशानियों के बीच में नकारात्मकता को ना आने दे बल्कि अपने आप को सकारात्मक बनाए रखें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर सांत्वना मिश्रा सहायक प्राध्यापक डा बी. एम. ए विश्वविद्यालय औरंगाबाद महाराष्ट्र उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा के समय में अपने दैनिक जीवन को किस प्रकार से व्यवस्थित रखें और उन्होंने तनाव के विषय में कहा कि जब तक हम सिचुएशन को स्वीकार नहीं करेंगे तब तक उसका समाधान नहीं ढूंढ पाएंगे इसीलिए परेशानी को स्वीकार करते हुए उसका समाधान ढूंढना होगा।
उन्होंने कहा कि सभी बातों को अपने दिमाग से सोचें और किसी भी परेशानी को समाधान के रूप में सोचना शुरू करें इस समय हम को समस्या समाधान विधि का प्रयोग करना चाहिए कार्यक्रम की शुरुआत एवं स्वागत भाषण अध्रित कंसल्टेंसी की डायरेक्टर डॉ आभा दुबे ने दिया, मुख्य वक्ता का परिचय सिस्को के सचिव डा अरुण दुबे ने दिया, कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अधृत की डायरेक्टर डॉ रिया तिवारी ने दिया।यह कार्यक्रम जूम लिंक द्वारा हुआ तथा युटुब लाइव एवं फेसबुक लाइफ में भी इसका प्रसारण हुआ। इस अंतरराष्ट्रीय विनर में लगभग 800 लोगों ने अपना पंजीयन कराया एवं इसमें भारत बांग्लादेश फिलीपींस ऑस्ट्रेलिया से भी लोग शामिल थे।