Home Uncategorized सेवा ही संगठन के तहत भाजयुमो कबीरधाम जिले द्वारा किया गया 25...

सेवा ही संगठन के तहत भाजयुमो कबीरधाम जिले द्वारा किया गया 25 यूनिट रक्तदान-

0

सेवा ही संगठन के तहत भाजयुमो कबीरधाम जिले द्वारा किया गया 25 यूनिट रक्तदान

कवर्धा –
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत कबीरधाम जिले मे भी भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर से जुड़ कर रक्तदान किया गया है।

भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के अनेक उपलब्धि और ऐतिहासिक निर्णय सहित कोरोना जैसे संकट के समय में बेहतर प्रबंधन के साथ कोरोना के विरूद्ध पूरी जिम्मेदारी से लड़ाई लड़ने वाली नरेन्द्र मोदी जी के सात वर्ष पूर्ण हो रहे है यह हम सब के लिए गर्व का विषय है , इस अवसर को सेवा ही संगठन के रूप में मनाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हमेशा नेक कार्य करने में तत्पर रहते है उसमे से एक कार्य रक्तदान भी है।


भारतीय जनता युवा मोर्चा कबीरधाम जिले के जिला अध्यक्ष ठाकुर पीयूष सिंह ने बताया कि आज पूरे देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है, और प्रदेश के ब्लड बैंको में ब्लड की कमी की बाते भी आ रही है, ऐसे में हम सब युवा साथियों की जिम्मदारी और बढ़ जाती है , उन्होंने कहा कि यह अवसर है कि सेवा भाव से इस विपरीत परिस्थिती में भी रक्तदान से सेवा का संदेश पूरे जिले में दे सके जिससे किसी असहाय का जीवन बच सके।ठाकुर पीयूष सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा हमेशा गरीब, निर्धन , असहाय के साथ हमेशा खड़े रहती है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री क्रांति गुप्ता , भाजयुमो प्रदेश उपा. कैलाश चंद्रवंशी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर, रवि राजपूत, रोहित नाथ योगी, नीतीश चंद्रवंशी , ख़िलेश्वर साहू, मयंक गुप्ता ,अमित वर्मा , अरविंद वर्मा , सौरभ सिंह , सौरभ शर्मा, योगेश महाजन , योगेश चंद्रवंशी , हेमराज चंद्राकर , सागर साहू, संदीप गुप्ता , संजय वर्मा , अभिषेक पांडेय , खिलेश बंजारे , अमित चंद्रवंशी, हरीश चंद्रवंशी उपस्थित रहे।