रायपुर। काईट कॉलेज नरदहा रायपुर में कृति कोविड केयर सेंटर (नि:शुल्क) 18 अप्रैल, 2021 से संचालित है।आज दिनांक तक इस सेंटर से काफी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुँचे है।कोरोना काल मे एक अच्छी शुरुआत रायपुर के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा की गई।जहाँ कोविड संक्रमित मरीजो का निशुल्क इलाज किया गया।एक अच्छे माहौल को बनाकर यहाँ पर सभी लोगो ने अपनी पूरी सहभागिता दी है।आज उन सभी का सम्मान होना भी बहुत जरूरी था।
कृति कोविड केयर सेंटर (निःशुल्क) में आज कोविड सेंटर में फ्रंटलाइन में सेवा देने वाले कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह का वृहद आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मंच में आरएसएस के छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रान्त प्रचारक प्रेमशंकर सिदार, वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी रामप्रताप सिह , डॉ कमलेश्वर अग्रवाल, डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ गंभीर सिंह उपस्थित थे। कृति कोविड केयर सेंटर के द्वारा सभी अतिथियों का श्रीफल एवं सॉल देकर सम्मान किया गया वही सेंटर में सेवा देने वाले सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, वार्ड बॉय, स्वीपर, गार्ड, एम्बुलेंस ड्राइवर सहित सभी का स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मान किया गया।
काईट कॉलेज नरदहा रायपुर में कृति कोविड केयर सेंटर (नि:शुल्क) 18 अप्रैल, 2021 से संचालित है। यहाँ से 310 से ज़्यादा मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। डिस्चार्ज हो कर घर जा रहे सभी मरीजों को 10 दिन की दवाईयों की किट के साथ पोस्ट-कोविड चिकित्सिह सलाह का भी एक डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराया गया है।
• संभावित तीसरी लहर के लिए भी तैयार है कृति कोविड केयर सेंटर – बृजमोहन अग्रवाल ने की घोषणा
• कृति कोविड केयर सेंटर में सेवा देने वाले कोरोना वारियर्स का सम्मान
• कृति कोविड केयर सेंटर से 310 से ज़्यादा मरीज ठीक होकर लौटे घर
• प्रदेश भर से कृति कोविड परामर्श क्लिनिक ऑनलाइन (निःशुल्क) के माध्यम से रोज सैकड़ो लोग ले रहे है चिकित्सीय सलाह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की जरूरत पड़ी तो कृति कोविड सेंटर नि:शुल्क संभावित कोरोना के तीसरी लहर के लिए भी तैयार है। उन्होंने कहा कि सेवा भाव मानवता को लक्ष्य बनाकर यह सेंटर ऐसे समय में प्रारंभ किया गया जब प्रदेश में एक-एक बेड के लिए, ऑक्सीजन के एक-एक सिलेंडर के लिए मारामारी चल रही थी, मेरे पास भी देर रात से लेकर 24 घंटे लोगों के फोन आते थे कि हमें बेड दिलवा दीजिए सारे प्रयासों के बाद मैं भी लोगों को सहयोग कर पाने में अपने आप को असहाय पाने लगा था।
तभी मैंने यह तय किया कि एक अच्छा नि:शुल्क कोविड केयर सेंटर की स्थापना किया जाना चाहिए और मैंने समाजसेवीयों व डॉक्टरों से चर्चा कर अल्प समय में ही 7 दिन के अंदर ही इस सेंटर की स्थापना की गई, और यह तय किया गया कि हमारे सेंटर तक जो भी कोविड के मरीज आएंगे हम उन्हें किसी भी स्थिति में वापस नहीं करेंगे। उन्हें भर्ती कर इस्टैबलिश करने का प्रयास करेंगे और जरूरत पड़ी तो उन्हें अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में ले जाकर उनका इलाज करवाएंगे और हमारे सेंटर ने यह कर भी दिखाया 25 से अधिक मरीजों को जो अत्यंत गंभीर थे उन्हें एस्टेबलाइस कर बड़े हॉस्पिटलों में भर्ती करवाया गया।
जिसमें से अनेकों मरीज का खर्च सेंटर ने वहन किया है। वही अनेक बड़े हॉस्पिटल में भर्ती मरीज जिन्हें आर्थिक समस्या थी ऐसे 23 मरीज बड़े हॉस्पिटलों से डिस्चार्ज होकर कृति सेंटर आए और सभी के सभी स्वस्थ होकर घर को गए। यह एक छोटा सा प्रयास था पर आप सब ने जो सहयोग व हिम्मत दी है उसी के बल पर इस काम को भी सफलतापूर्वक कर दिखाया।
अग्रवाल ने कहा कि अगर यदि जरूरत पड़ी तो तीसरी लहर की आशंकाओं पर भी कृति कोविड केयर सेंटर ने तैयारी चालू कर दी है। बाल-रोग विशेषज्ञों (Pediatricians) की सलाह पर प्रदेश की जरूरत मंद जनता को कृति सेंटर जरूरत पड़ने पर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए भी पूरी तरह तैयार है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार ने अपने संबोधन में कहा मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है। कोरोना के इस काल में जिस-जिस ने भी मरीजो की सेवा की है, उनका योगदान ईश्वरीय तुल्य है। सांसद सुनील सोनी ने कहा की इस सेंटर ने मरीजो की जो सेवा की है उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। आज इस सेंटर की चर्चा पूरे प्रदेश में है। इस सेंटर से प्रेरणा लेकर ही प्रदेश में अनेक संस्थाओं ने इस दिशा में कदम उठाकर सेंटर खोलने का प्रयास किया है। वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल ने भी अपना आर्शीवचन सेंटर व वहा उपस्थित लोगो को दिया।
कृति ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने जानकारी देते हुआ बताया की यहां कुल 200 बेड है, जिसमें 60 ऑक्सीजन बेड हैं। 50 बेड में ऑक्सीजन देने के लिए पृथक से ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाई गई है और 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की सुविधा है।