कलवर्ट पर बिछाया अमृत मिशन का पाइपलाइन,ठेका कंपनी को नोटिस
कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने नालों का लिया जायजा,बारिश के पहले साफ़ करने के निर्देश
बिलासपुर- शहर में नालों के क्रासिंग में कई जगह अमृत मिशन योजना के तहत ठेका कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाया जा रहा है,जिसे तत्काल सुधारने के निर्देश देते हुए कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने ठेका कंपनी आईएचपी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।आज सवेरे कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी शहर के नाले-नालियों का निरीक्षण करने निकले थे,इस दौरान सरकंडा के कपिल नगर के पास नाले के क्रासिंग में अमृत मिशन के पाइपलाइन की वजह जाम का पता चला। जिसे तत्काल सुधार करने के साथ ही शहर के अन्य नालों के क्रासिंग में जहां जहां पाइपलाइन बिछाया गया है उसे पानी निकासी के लिए सुधारने के नोटिस जारी किए गए है ताकि बरसात में नाला जाम ना हों।
आज सुबह कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी शहर के नाले-नालियों का निरीक्षण करने निकले इस दौरान सर्वप्रथम सरकंडा के बंधवापारा, जोरापारा,कपिल नगर के नालों का जायजा लिए। इस दौरान बारिश के पहले इन सभी नालों का सफाई का निर्देश दिए ताकि बरसात में जल भराव की समस्या ना हों। इस दौरान जोरापारा में सड़क निर्माण के लिए जोन कमिश्नर को इस्टीमेट तैयार करने के भी निर्देश दिए साथ ही लायंस कंपनी को नालियों के किनारे झाड़ियों को हटाने निर्देशित किए। वसंत विहार चौक में पानी के लीकेज को तत्काल ठीक करने के भी निर्देश कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने दिए। इसके अलावा शहर के मुख्य मार्ग नेहरू नगर,स्मार्ट रोड,इंदु चौक,सत्यम चौक अग्रसेन चौक,पुराना बस स्टैंड तक सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किए। इस दौरान श्रीकांत वर्मा मार्ग के पास नाला और पुराना बस स्टैंड के नाले की सफ़ाई करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी कश्यप काॅलोनी में नाला निर्माण के प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किए.