बिलासपुर। भारतीय किसान संघ बिलासपुर जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने बिलासपुर कृषि विभाग उपसंचालक शशांक शिन्देजी को उर्वरक, खाद,बीज की गुणवत्ता नियंत्रण और शिकायत हेतू कंट्रोल रूम बनाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा है। भारतीय किसान संघ बिलासपुर जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने ज्ञापन में बताया कि विगत वर्ष विभिन्न समाचार पत्रों ,मीडिया हाउस के माध्यम से नकली उर्वरक, खाद,बीज बाजार में आने का विषय ज्ञात हुआ था , एवम जिले के कृषकों द्वारा भी इस तरह धोखाधड़ी के शिकार के मामले भी सामने आई , जिसको ध्यान में रखते हुए खरीफ फसल की तैयारियों में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। किसान अब खाद,उर्वरक, बीज को क्रय करने वाले हैं ,कृषक हित को ध्यान में रखते हुए आपसे आग्रह है बिलासपुर जिले में उर्वरक, खाद , बीज की गुणवत्ता नियंत्रण और शिकायत हेतू कंट्रोल रूम बनाने का कष्ट करें। साथ ही सभी विकासखंड कृषि कार्यालय ,सेवा सहकारी समितियों में आपके द्वारा गठित कंट्रोल रूम एवम टीम में गठित अधिकारियों, कर्मचारियों का नाम तथा मोबाइल नंबर अवश्य प्रकाशित करें, ताकि कृषकों को किसी भी प्रकार के गुणवत्ता विहीन वस्तुओं के विषय मे अधिकारी, कर्मचारी को सूचना दे सके साथ ही खरीफ अनुदान योजना के अंतर्गत कृषकों को देने वाले मिनीकिट का वितरण एवम प्रचार प्रसार कराने का कष्ट करें। भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर आपसे अपेक्षा के साथ निवेदन करता है ,कृपया कृषकहित मे उपरोक्त मांग को शीघ्रता से पालन कराने का कष्ट करें।