Home छत्तीसगढ़ शराब बेचकर कांग्रेसी सरकार नशे में गिरफ्त हो गई है,भूपेश सरकार के...

शराब बेचकर कांग्रेसी सरकार नशे में गिरफ्त हो गई है,भूपेश सरकार के कुशासन का भाजपा खुलकर विरोध करेगी:रामसेवक पैकरा

0

कांग्रेस पार्टी ने एक गुप्त दस्तावेज टूल किट बनाकर अपने कार्यकर्ताओं और समर्थक बुद्धिजीवियों को भेजकर भारत एवं देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की छवि को दुनिया भर में बदनाम करने की साजिश रची थी उस टूल किट का खुलासा हाल के महीनों में सोशल मीडिया में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है इस खुलासे के अनुसार कांग्रेस ने अपने समर्थकों कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि कोरोना के नए mutant टेंट को इंडियन स्टैंड कहा जाए वायरस को मोदी वायरस कहा जाए।पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने साथ ही कहा कि भूपेश बघेल सरकार जनता की सेवा करने के बजाय उलजलूल काम करने में लगी हुआ है।

करोड़ों से दिवंगत हो रहे लोगों के जलते शो का नाटक प्रस्तुतीकरण किया जाए डेथ बॉडी की फोटो ले और उसे विदेशी मीडिया को भेजा जाए।ऐतिहासिक नए संसद निर्माण यानी सेंट्रल विस्टा को मोतीमहल कह कर प्रचारित करना यह चौंकाने वाला है कि ऐसे समय में भारत कोरोना से लड़ रहा है और कांग्रेस पार्टी भारत से लड़ रही है इस संबंध में ट्वीट करने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के खिलाफ शिकायत की गई है एफ आई आर दर्ज कांग्रेश के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है।

इस तरह देश की छवि को और माननीय प्रधानमंत्री की छवि को खराब करने का प्रयास कांग्रेश लगातार कर रही है देश के दुश्मनों के हाथ में खेलने की कांग्रेसी साजिश कर हर स्तर पर मुकाबला किया जाएगा।कांग्रेश को अगर यही करना है तो वह करें भाजपा का हर कार्यकर्ता मुकाबला के लिए तैयार है और आज पूरे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी नेता अपने अपने घरों के सामने कांग्रेसी सरकार के अत्याचार भ्रष्टाचार गुंडागर्दी के खिलाफ और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज किया गया है।उसे वापस लिया जाए या लाखों लाख करदाताओं के ऊपर भी fir दर्ज कर जेल भेजने की करवाई करें।

हम सभी कार्यकर्ता माननीय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ खड़े हैं और कांग्रेस के कुशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन कर यह बताना चाहते हैं कि कांग्रेसी गुंडागर्दी समाप्त करें।अन्यथा भारतीय जनता पार्टी सड़क की लड़ाई लड़ेगा।आज मैं अपने ग्राम पंचायत चेंद्रा में अपने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टूल किट के विरोध में धरना के कार्यक्रम किया गया और कांग्रेश अपने घोषणा पत्र के आधार पर काम नहीं कर पा रही है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सभी क्षेत्रों में विफल हो चुकी है प्रदेश में शराब की बिक्री घर-घर हो रही है शराब के कारण सरकार चल रही है लोग शराब पीने के नशे में हैं लेकिन शराब बेचकर के कांग्रेसी सरकार नशे में हो गई है इसलिए सारे विषयों पर हम सबभारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के निवास में पार्टी कार्यकर्ता भी आज के इस धरने में सम्मिलित हुए थे।