देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी की 30 वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस एवं आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाते हुए आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,आदरणीय श्री डा. शिवकुमार डहरिया जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन (नगरिय प्रशासन ,श्रम एवं विकास विभाग ),आदरणीय श्री मोहन मरकाम जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, आदरणीय श्री धनेश पटिला जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग ) के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के रोकथाम एवं सजग रहने के लिए आम जनता को कहा गया था। इसी दिशा में आज अनुसूूूचित विभाग जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुबोध केसरी बिलासपुर न.पा.नि (एल्डरमैन) ने स्लम ऐरिया में रहने वालों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया।
साथ ही सभी लोगो को वेक्सिनेशन करवाने की भी बात कही।आज हम सबको हिम्मत व धैर्य के साथ रहने की आवश्यकता है।आज हम सभी को कोरोना की जंग जीतनी है।आप सभी कोई साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे।साथ ही किसी को भी कोई दिक्कत हो तो मुझे तत्काल कॉल करे।मैं आपके बीच का आपके परिवार का ही हु।आप निःशनकोच मुझे किसी भी समय कॉल करके बता सकते है।मुझसे जीतना हो सकेगा उससे ज्यादा का सहयोग आप लोगो को करूँगा।
काफी संख्या में आज लोगो को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया और सभी से अपील भी किया कि आप सुरक्षित रहोगे तो आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा ।बिलासपुर के स्लम एरिया में सुबोध केसरी एल्डरमैन न.पा.नि,एस सी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष,बिलासपुर के द्वारा कोरोना काल मे हमेशा सहयोग किया गया।