बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के तहत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे “कोरोना जागरूकता अभियान” के अंतर्गत आज चौकी बेलगहना एरिया के दुर्गम एवं सुदूर वनांचल ग्राम कुरदर, छुईहा, उमरिया के ग्रामीणों के बीच जिला बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री रोहित कुमार झा पहुंचकर वर्तमान महामारी के समय मे उनका हालचाल जाना एवं वैक्सीनेशन की जानकारी ली।
जब ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि उक्त ग्रामों के 45 वर्ष से ऊपर के अधिकतर लोगों ने अपना दोनों डोज लगवा लिया है, तब इस बात पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की एवं शेष बचे लोगो को वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया। और कोरोना महामारी से बचाव हेतु उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
साथ ही साथ उक्त ग्रामों के करीबन 100 परिवारों को इस दौरान चौकी बेलगहना के पुलिस स्टॉफ के साथ मिलकर राशन सामग्रियों का वितरण किया।
देखें वीडियो…