रायपुर/ बिलासपुर. 18.5.21. आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी की हस्तक्षेप याचिका की सुनवाई के दौरान माननीय उच्च न्यायालय ने छत्तीसगढ़ सरकार की नई टीकाकरण नीति में खामियों को संज्ञान में लेते हुए नए सीजी ई-टीका पोर्टल के काम नहीं करने पर भी गहरा असंतोष व्यक्त किया है।
श्री अमित जोगी के अधिवक्ता श्री अनुमेह श्रीवास्तव की टीका की बर्बादी और CG टीका पोर्टल की ख़ामियों की दलील को संज्ञान में लेते हुए माननीय डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है जिसमें 09.05.21 की नीति के अंतर्गत राज्य सरकार को यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि यदि अंत्योदय और बीपीएल के लिए आवंटित टीकों का उपयोग नहीं किया जाता है, तो क्या वो उसे एपीएल के टीकाकरण के लिए उपलब्ध कराने को तैयार है?
मामले की अगली सुनवाई 19.05.21 को होगी।
भगवानु नायक
मुख्य प्रवक्ता- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)