रायपुर। एमिटी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।बहुत कम समय मे ऐसी उपलब्धि हासिल करना अपने आप मे बड़ी उपलब्धि है। एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसेट) छत्तीसगढ़ ने शिक्षा के क्षेत्र में नया परचम लहाराया है । इसने देशभर में शासकीय और निजी शैक्षणिक संस्थानों में 12 वां रेंक हासिल किया है। साथ ही इसने देश के टॉप 100 टी स्कूल के निजी संस्थानों में चौथा स्थान प्राप्त किया है। वहीं छत्तीसगढ़ में इसने पहला स्थान प्राप्त किया है।
संस्थान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ईस्ट जोन के टॉप 10 टी स्कूलों में तीसरा रेेंक प्राप्त किया है। डेटा क्वेस्ट टॉप टी स्कूल के सर्वे 2021 के अनुसार यह रिपोर्ट आई है। इस सर्वे में मुख्य रूप से संस्थान की शैक्षणिक गतिविधि के साथ ही औद्योगिकी गतिविधियों व अन्य गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया अपनाई जाती है।
एमिटी यूनिवर्सिटी ने बहुत ही कम समय में अपना यह मुकाम हासिल किया है। छत्तीसगढ़ में इसकी शुरूआत साल 2015 में हुई थी। संस्थान छात्रों के शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही उनके खेलकूद व सांसकृतिक गतिविधियों पर भी विशेष रूप से ध्यान देता है। इसके चलते ही बहुत ही कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बना लिया है। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो.(डॉ.) आर के पांडे ने इसके लिए एसेट के डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) एस रहमतकर व उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।एमिटी की इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ शिवम अरुण पटनायक ने छत्तीसगढ़ उजाला को दी।