राजनांदगांव । जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य सरकार 70 रू चावल देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। भूपेश बघेल सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनमें इतनी ही गरीबों की चिंता है तो वे गरीबों को इस कोरोनावायरस संकट काल में एपीएल राशन कार्ड धारी एवं गरीबों को मिट्टी तेल, शक्कर, दाल, गेहू फ्री में उपलब्ध कराएं लेकिन ऐसा नहीं करेगी क्योंकि अंग्रेजों की फूट डालो राजनीति करो वाली नीति पर चलने वाले कांग्रेसी जिंदगी भर यही करते आ रहे हैं।
कांग्रेस सरकार ने 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने में यही भेदभाव की नीति अपनाई जब हाई कोर्ट का तमाचा मुंह पर पड़ी तो भूपेश सरकार के अकल ठिकाने पर आ गए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम चरण के समय केंद्र सरकार ने भी गरीबों को भरपूर मदद किया चाहे वह फ्री में चावल देने की बात हो रसोई गैस देने की बात हो निराश्रित पेंशन धारियों को 500 देने की बात उस समय पर भी प्रदेश सरकार राशन देने में भी फिर हवाला किया और अभी वर्तमान में केंद्र सरकार फिर गरीबों को राशन देने का एलान किया पर राज्य सरकार अभी तक राशन दुकान में राशन मुहैया नहीं कराए हैं।
अभी तक जानबूझकर केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए 70 रुपये का चावल देकर वाहवाही लूट रहे हैं। दूसरी तरफ राज्य सरकार घर घर राशन तो नहीं पहुंचा रहे पर सरकार घर घर तक दारु पहुंचने की व्यवस्था कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में न विकास न हीं जनता पर विश्वास गड़बो नवा छत्तीसगढ़ राज्य सिर्फ कागज में दिखाई दे रहे हैं। मैं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को बार-बार धन्यवाद देना चाहूंगा जिनके कारण छत्तीसगढ़ राज्य विकसित राज्य की श्रेणी में गिनती आते हैं आज वहां पूरी तरह थम चुका है। सरकार के पास गड्ढे भरने का भी पैसा नहीं है नरवा गरवा घुरवा बाडी यह अपनी हाल में आंसू बहा रहे हैं। नौजवानों का पीड़ा यह सरकार बिल्कुल नहीं समझ सकते। वर्मा ने कहां की प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए भेजे गए अनाज का शीघ्र वितरण करवाएं कोरोना संकट की घड़ी में गरीबों के लिए हितकारी होगा।
शिव वर्मा
जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग
राजनांदगांव