रायपुर में कम से कम 10 दिन और बढ़ाया जाए लॉक डाउन: सुबोध हरितवाल
संक्रमण रोकने कारगर साबित हुआ लॉक डाउन, रायपुर के लोगो के सहयोग हेतु आभार
कलेक्टर रायपुर को पत्र लिखकर किया निवेदन, कुछ रियायतों के साथ पुनः लगाया जाए लॉक डाउन
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने जिला कलेक्टर भारतीदासन को पत्र लिखकर रायपुर जिले में लॉक डाउन को कम से कम 10 दिनों के लिए बढ़ाने का निर्णय लेने का निवेदन किया है ।
सुबोध हरितवाल ने बताया कि रायपुर 4000 केस रोज़ आने से अत्यंत संक्रमित क्षेत्रों की श्रेणी में था जिसके बाद जिला प्रशासन ने लॉक डाउन का निर्णय लिया और आज 1000 के आस पास हम आ गए है जो कि अच्छे आँकडे नही है परंतु कम हुए है ये संतुष्टि की बात है। और इस प्रयास में जिला प्रशासन, डॉक्टर्स, पुलिस प्रशासन की जितनी तारीफ की जाए कम है।
अभी प्रदेश के दूसरे हिस्सों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है उसको मद्देनजर हमे रायपुर को और कंट्रोल करने की आवश्यकता है और बिना लॉक डाउन ये सम्भव नही है।
सुबोध हरितवाल ने निवेदन किया है कि कम से कम आने वाले 10 और दिन लॉक डाउन की जरूरत है और कुछ रियायतों के साथ उसे तत्काल लागू किया जाए ताकि आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और नीचे जाए औए रायपुर संक्रमण मुक्त होने के रास्ते पर आ जाये।