Home छत्तीसगढ़ देश में अब भी है टॉप 10 में छत्तीसगढ़, कई जिलों में...

देश में अब भी है टॉप 10 में छत्तीसगढ़, कई जिलों में लॉकडाउन के बावजूद भी नहीं टूट रही छत्तीसगढ़ में कोरोना की चैन

0

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सक्रिय मरीजों में देश के टॉप-10 की सूची में हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ सक्रिय मरीजों के मामले में 1,20,367 मरीजों के साथ देश में नौवें जबकि मौत के मामले में 9,009 की मौत के साथ ही आठवें नंबर पर हैं। लॉकडाउन के बाद भी लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि लगातार 15 हज़ार से अधिक मामलों के बीच रविवार को 11, 825 केस आने से थोड़ी राहत मिली।मगर, कहा तो यह भी जा रहा है कि जांच की संख्या बढ़ने और घटने के आधार पर मामले सामने आ रहे। यानी जितनी जल्दी अधिक से अधिक जांच होगी मरीजों की पहचान कर इलाज मुहैया कराई जा सकेगी। ऐसे में लोगों को भी संक्रमण को देखते हुए जागरूकता की बेहद जरूरत है।

कोरोना की चेन तोड़ना जरूरी

चिकित्सकों के अनुसार कोरोना वायरस की चेन तोड़ना सबसे अधिक जरूरी है। इसके लिए बाहर के साथ ही घर पर भी शारीरिक दूरी का पालन, मास्क लगाना और अन्य बचाव के नियमों का पालन गंभीरता से करने की जरूरत है।

देश में कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय केस

राज्य – संक्रिय

महाराष्ट्र – 6,70,459

कर्नाटक – 4,21,456

केरल – 3, 39, 783

उत्तरप्रदेश – 2, 95, 752

राजस्थान – 1, 89, 178

गुजरात – 1, 46, 818

आंध्र प्रदेश – 1,47, 178

तमिलनाडु – 1,20,444

छत्तीसगढ़ – 1,20,367

पश्चिम बंगाल – 1,18,495

देश में कोरोना से मौत के मामले

राज्य – मौत

महाराष्ट्र – 70,284

दिल्ली – 16,966

कर्नाटक – 16,011

तमिलनाडु – 14,336

उत्तर प्रदेश – 13,162

पश्चिम बंगाल – 11,539

पंजाब – 9,317

छत्तीसगढ़ – 9,009

आंध्रप्रदेश – 8,136

गुजरात – 7,508

पिछले सप्ताह राज्य में संक्रमण और मौत के मामले

तारीख – संक्रमित – मौत

26 अप्रैल – 15,084 – 215

27 अप्रैल – 14,893 – 236

28 अप्रैल – 15563 – 219

29 अप्रैल – 15804 – 191

30 अप्रैल – 14994 – 216

1 मई – 15904 – 229

2 मई – 11,825 – 154

कोरोना की चेन तोड़ना जरूरी

कोरोना के मामलों को रोकने के लिए इसकी चेन तोड़ना सबसे जरूरी है। वह हम कोरोना के विरुद्ध जागरूकता लाकर ही कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि बाहर के साथ ही घर पर भी शारीरिक दूरी, मास्क समेत बचाव के नियमों का पालन हो।

– डाक्टर सुभाष मिश्रा, राज्य नोडल अधिकारी, कोरोना नियंत्रण अभियान