किसी की जिंदगी छिनने का हक भूपेश सरकार को किसने दिया इसका पहले जवाब दे
राजनांदगांव//
जनता का आक्रोश को व्यक्त करते हुए पूर्व पार्षद जिला भाजपा मंत्री आभा तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ को लाशों का ढेर बनाने में तुली भूपेश सरकार यह सरकार अपने आका को खुश करने में लगे हैं उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता से कोई लेना देना नहीं है
जातिगत बंटवारा कर कोरोना को बढ़ावा दे रहे हैं आखिरकार कोरोना वैक्सीन पर इतनी राजनीति क्यों
किसी की जिंदगी छिनने का हक भूपेश सरकार को किसने दिया इसका पहले जवाब दे हर नागरिक को अधिकार है वैक्सीन लगाने का जातिगत बंटवारा कर आप क्या दर्शाना चाहते हैं भूपेश जी यदि आप समय रहते वैक्सीन का काम कर लेते तो आज हमारा छत्तीसगढ़ खुशहाल होता
लेकिन आपको तो एंटी मोदी बन कर कार्य योजना करना था अपने आका को खुश करना था आपके ऊपर राज्य द्रोह का भी मुकदमा चलना चाहिए भूपेश जी आपने कोरोना को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम किए मगर कोरोना रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए और ना ही जनता की सुविधा के लिए हेल्पलाइन बनाएं
आभा तिवारी ने कहा कि भूपेश सरकार के मन मस्तिष्क में तो जनसेवा दूर-दूर तक नहीं है ना अस्पतालों में दवाई का ठिकाना ना मरीजों के लिए बिस्तर और ना ही ऑक्सीजन की व्यवस्था
महामारी एक ऐसा भयावह रूप ले चुके की मृत्यु की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है
अपर्याप्त साधन और कांग्रेस की गंदी सोच ने छत्तीसगढ़ की जनता को लाचारी में लाकर छोड़ दिया जब डॉक्टर से पूछा जाता है कि क्या मरीज के लिए बिस्तर मिलेंगे तो डॉक्टर का जवाब होता है कि जब मरीज मर जाएगा तो बिस्तर खाली हो जाएगा भूपेश सरकार को ध्यान दिलाना चाहती हूं कि यदि आप समय रहते जनहित कार्य कर टीकाकरण में ध्यान दिए होते तो यह विकराल रूप देखने को नहीं मिलता लेकिन आपने क्रिकेट खेलने को महत्व दिया आप के हर जिले में टीकाकरण अभियान सुस्त है आपका स्वास्थ्य विभाग सोया हुआ है या उसे आप ने जानबूझकर सोला दिया है समय रहते जागरूकता अभियान चलाकर घर-घर दवाइयां वितरण कर देते तो अच्छा होता
आभा तिवारी ने सोई हुई कांग्रेसी सरकार को कहा कि यदि वार्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाते स्वच्छता की जानकारी देते टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाते वार्ड गली मोहल्लों में शराब के बजाए टीकाकरण कराते तो आज अधिकांश की जिंदगी बच गई होती लेकिन आपने तो टीकाकरण को भय का वातावरण बनवा दिया
खुद तो टीका लगा लिए और जनता को भ्रम जाल में डाल दिया जबकि आपको पता था टीका कितना सुरक्षित है लेकिन भूपेश जी को तो अपने आका को प्रसन्न करना था आज जब बारी आई 18 प्लस की तो उसमें भी अपनी क्रूरता दिखा दिए जातिगत टीकाकरण का अधिकार आपको किसने दिया यहां अमीर भी मर जाता है और गरीबी मर जाता है आखिर टीकाकरण में भेद क्यों
आभा ने आगे कहा कि अन्य जिलों की अपेक्षा राजनांदगांव में कोरोना महामारी में मृत्यु दर में कमी का कारण यहां की जनता यहां कि समाज सेवा संस्थान जागरूक है
यहां के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी और सांसद संतोष पांडे जी पल-पल की रिपोर्ट लेते जा रहे हैं और सही जानकारी अपडेट कर जन सेवा में लगे हैं आप सभी को ज्ञात है कि राजनांदगांव में लॉकडाउन लगने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने कलेक्टर के साथ बैठक कर कई सुझाव दिए एवं सामाजिक संस्थाओं को क्वारंटाइन सेंटर चालू कर निशुल्क भोजन वितरण करने को कहा एवम निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए लाखों रुपए स्वास्थ्य सेवा में सांसद एवं विधायक ने दिए अगर भूपेश जी आप के 65 प्लस विधायक अपने अपने क्षेत्र को संभाल लेते तो छत्तीसगढ़ में मौत का तांडव नहीं होता
अभी है संभल जाओ अपनी गंदी राजनीति छोड़ जनता की सेवा करो उसे अपना धर्म बनाओ एंटी मोदी बंद कर जनता का तमाशा मत देखो उठो जागो और कार्य योजना बनाओ शराब की दुकान खोल कालाबाजारी ना करो जनता पर रहम करो उस परमात्मा से डरो जिसे आप मानते हो जो आप की कुलदेवी हो परमात्मा आपको सद्बुद्धि दे