Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के महानायक,आम लोगों के ‘मोहन भइया’::

छत्तीसगढ़ के महानायक,आम लोगों के ‘मोहन भइया’::

0

पार्टी को मुश्किल घड़ी से उबारने वाले एक पॉलिटिकल मैनेजर के साथ एक दमदार व कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल 

छत्‍तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय नेता है। काफी लंबे समय से रायपुर शहर के विधायक है।इनके खिलाफ चुनाव में विपक्षी पार्टी के पास दमदार प्रत्याशी भी नही रहता है।उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। छत्‍तीसगढ़ की राजनीति में बृजमोहन अग्रवाल शायद सबसे लोकप्रिय नेता हैं। आम से खास सबसे एक समान व्यवहार करने वालो में इनको जाना जाता है।इनके बारे में एक बात कही जाती है कि इनके पास जाने वाला कोई भी व्यक्ति कभी खाली हाँथ वापस नही आता।

हर किसी के सुख दुख में खड़े रहने वाले नेता के नाम से पहचाने जाते है।इनके पास हर समाज के साथ ही हर पार्टी के लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए जाते है।उन सबका कार्य इनके द्वारा तत्काल किया जाता है।बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ की राजनीति का एक बड़ा नाम है।पूरे प्रदेश में इनके समर्थक बड़ी संख्या में है।अपने हर कार्यकर्ता के लिए हमेशा खड़े रहते है।छत्तीसगढ़ भाजपा के सबसे बड़े और कद्दावर नेता के रूप में बृजमोहन अग्रवाल का नाम आता है।

बृजमोहन अग्रवाल रमन सिंह सरकार के पहले भी पटवा सरकार में भी मंत्री रह चुके है।रमन सरकार में कृषि मंत्री के साथ गृहमंत्री भी रहे हैं। इसके साथ ही उनके पास गृहमंत्री,सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, बायो टेक्‍नोलॉजी, पशुपालन, मछली पालन,लोक निर्माण, अयाकट, धार्मिक ट्रस्‍ट और पर्यटन जैसे विभाग भी रहे हैं। छत्तीसगढ़ के विकास में क्या क्या किया जा सकता है इस पर उनका विशेष ध्यान रहता था।छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र का विकास करना इनका मूल उद्देश्य रहा है।

जीवन परिचय 

बृजमोहन अग्रवाल का जन्‍म 1 मई 1959 को रायपुर में हुआ था। अग्रवाल 1990 से लगातार विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करते आ रहे हैं। मध्‍य प्रदेश से बंटवारे से पूर्व पटवा सरकार में भी वे मंत्री का पद संभाल चुके हैं। मध्‍य प्रदेश विधानसभा द्वारा उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ विधायक का पुरस्‍कार भी प्रदान किया गया है। उन्‍होंने एमकॉम तक शिक्षा प्राप्‍त की है। साथ ही रायपुर के दुर्गा महाविद्यालय से उन्‍होंने एलएलबी तक की शिक्षा पूर्ण की है।आज छत्तीसगढ़ के सफल नेता के रूप में जाने जाते है।अपने हर विधानसभा के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतों से चुनाव जीतते आ रहे है।

राजनीतिक सफर

अग्रवाल ने मात्र 16 साल की उम्र में ही 1977 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्‍यता ले ली थी। वर्ष 1981 और 1982 के दौरान वे छात्रसंघ के अध्‍यक्ष भी रहे। 1984 में वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्‍य बने। 1988 से 1990 तक वे भाजयुमो के युवा मंत्री भी रहे। 1990 में वे पहली बार मध्‍यप्रदेश विधानसभा में विधायक चुनकर आए। वे राज्‍य के सबसे युवा एमएलए थे। इसके बाद से 1993, 1998, 2003, 2008, 2013 के बाद 2018 वे विधायक चुने गए।

कोरोना की आपदा में सबसे पहले आगे…….

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच जहां सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री और समाजसेवी बृजमोहन अग्रवाल ने कोविड मरीजों को निश्शुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का जिम्मा उठाया है। विधानसभा रोड स्थित कृति कॉलेज को इन दिनों कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया गया है।कृति कोविड केयर अस्पताल में 200 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई है। इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए 50 बेड ऑक्सीजन युक्त भी हैं। यहां मरीजों को राहत मिल रही है।

अस्पताल में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा भी मरीजों को निश्शुल्क दी जा रही है। मरीजों का इलाज करने में 25 नर्सिंग स्टाफ, 10 डॉक्टर ,साफ-सफाई के लिए कर्मचारी, वार्ड ब्वॉय दिनराज डयूटी दे रहे हैं।

बृजमोहन जी सत्ता पाने की लालसा कभी भी नही रखते उनका कहना है कि राजनीति में सत्ता प्राप्ति से ज्यादा महत्त्वपूर्ण समाज की सेवा है।हम सभी को समाज और राष्ट्र हित पर मनन व चिंतन करते हुए देशसेवा करनी है।

कोरोना काल मे आज बृजमोहन जी का पूरा परिवार समाजहित पर अपनी सेवा दे रहा है

बृजमोहन अग्रवाल ने केवल कोविड सेन्टर ही नहीं दिया है… उन्होंने अपना परिवार को भी फ्रंटलाइन में झोका है। उनके बेटे अभिषेक अग्रवाल पूरे सेन्टर की व्यवस्थाओं और मैनेजमेंट में लगे हैं और वहीं उनकी बेटी डॉ शुभकीर्ति अग्रवाल स्वयं सेन्टर में जूनियर डॉक्टर्स और नर्स को ट्रेनिंग दे रही है और सेंटर की व्यवस्थाओं को देखने में हाथ बंटा रही है और छोटे बेटे आदित्य मरीजों के फोन अटेन्ड कर सेंटर में एडमिशन देख रहे हैं।

बृजमोहन अग्रवाल स्वयं एवं उनके तीनों बच्चे रोज कोविड सेंटर में जाकर व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल से संबंध एक बड़ा कारन है जो इतने सीनियर डॉक्टर और समाज के 50 से ज़्यादा लोग कृति कोविड सेन्टर में सेवा दे रहे हैं।

छत्तीसगढ़ उजाला परिवार की ओर से छत्तीसगढ़ के जननायक श्री बृजमोहन अग्रवाल जी को जन्मदिन की मंगलमय बधाईया।छत्तीसगढ़ की इस पावन धरती में आप जैसे नेता का होना बहुत जरूरी है।समाज व राष्ट्र को आज ऐसे नेताओं की आवश्यकता है।पुनः आपको जन्मदिन की असीम शुभकामनाएं: