Home Uncategorized कोरोना से शेर की मौत, केंद्र ने सभी राज्यों को जारी की...

कोरोना से शेर की मौत, केंद्र ने सभी राज्यों को जारी की एडवाइजरी

0

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है और अब इसका असर जानवारों में भी दिखने लगा है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण से शेर की मौत की पुष्टि कर दी है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है और सभी राज्यों के सभी राष्ट्रीय उद्यान सेंचुरी, संरक्षित वन क्षेत्र तुरंत प्रभाव से बंद करने की। केंद्रीय वन मंत्रालय के डीआईजी राकेश जगेनिया ने एडवाइजरी जारी की है।

देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,64,969 हो गई और 3523 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,11,853 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,56,84,406 हो गई है और मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।

सतर्क रहें सभी प्राणी संग्रहालय

केंद्रीय वन मंत्रालय के DIG राकेश जगेनिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए देश के सभी प्राणी संग्रहालयों को सतर्क रहने के लिए कहा है। प्रारंभिक जांच में शेर में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण मिले है और इस मामले में और अधिक जांच की जा रही है।

देश में ऐसे बढ़ती गई कोविड मरीजों की संख्या

देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बीते साल 7 अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं, कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे।