जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना गंगालूर से जिला बल, डीआरजी और 19/डी छसबल का संयुक्त बल बुरजी की ओर निकले थे। अभियान के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर बुरजी से 01 माओवादी (मिलिशिया सदस्य) सुखराम उर्फ पाण्डु पिता बुधु पुनेम उम्र 22 वर्ष निवासी बुरजी उपरपारा थाना गंगालूर को पकड़ा गया। जो दिनांक 28.03.2021 को पुसनार पेद्दापारा टेकरी के पास पुलिस पार्टी पर बम विस्फोट की घटना में, दिनांक 08.04.2021 को पुसनार निवासी सोमलू पोटाम से जन अदालत में मारपीट करने एवं घर से लूट पाट की घटना में शामिल, दिनांक 23.04.2021 को उपनिरीक्षक मुरती ताती निवासी पुसनार का अपहरण कर जन अदालत लगाकर हत्या करने की घटना में शामिल था। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।