Home Uncategorized एण्डटीवी के शोज पर देखिये ड्रामा, सस्पेंस और काॅमेडी की खिचड़ी

एण्डटीवी के शोज पर देखिये ड्रामा, सस्पेंस और काॅमेडी की खिचड़ी

0

एण्डटीवी के शोज पर देखिये ड्रामा, सस्पेंस और काॅमेडी की खिचड़ी

एण्डटीवी के शोज़ अपने दर्शकों के लिये एपिसोड दर एपिसोड ढेर सारा ड्रामा, सस्पेंस और काॅमेडी लेकर आ रहे हैं। ‘भाबीजी घर पर हैं’ के आगामी ट्रैक में माॅर्डन काॅलोनी में छायेगा भूत का साया! अनिता भाबी (नेहा पेंडसे) की ग्रूमिंग क्लास की फीस के लिये विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) यह अफवाह फैलाता है कि डैडी नाम का भूत माॅर्डन काॅलोनी के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। क्या डैडी का भूत माॅर्डन काॅलोनी पर अपना कब्जा जमा लेगा? इस बीच ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) इस बात से बेहद नाराज है कि उसके लिये किसी के पास समय नहीं है। इसलिये वह बेनी के साथ संन्यास लेने निकल पड़ी है। बेनी भी इस बात से परेशान है कि उसकी पत्नी का कहीं बाहर अफेयर चल रहा है।

क्या हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और उसकी पलटन अम्मा को संन्यास लेने से रोक पायेंगे? ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में टीवी मुख्य मुद्दा बन गया है। सकीना (अकांशा शर्मा) और शांति (फरहाना फातिमा) की नई डिमांड ने कर दिया है मिश्रा (अंबरीश बाॅबी) और मिर्जा (पवन सिंह) की जिंदगी में बवाल। कैसे शाम तक स्मार्ट टीवी लाये यही सवाल उन्हें खाये! क्या मिश्रा और मिर्जा अपनी-अपनी पत्नियों के लिये स्मार्ट टीवी ला पायेंगे? इसी बीच ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें‘ की स्वाति (तन्वी डोगरा) और इंद्रेश (आशीष कादियान) संतोषी दीदी के आश्रम जाने का फैसला करते हैं। आश्रम जाने के रास्ते में स्वाति को ऐसा लगता है कि कोई उन्हें देख रहा है, लेकिन वह उसका पता नहीं लगा पाती। उनकी कार भी बीच रास्ते में खराब हो जाती है। दोनों ही रात पास के रिसाॅर्ट में बिताने का फैसला करते हैं, वहीं स्वाति को यह लगता रहता है कि कोई उन पर नजर रख रहा है। क्या स्वाति और इंद्रेश इस बात का पता लगा पायेंगे कि वह मिस्ट्री मैन कौन है जो उनका पीछा कर रहा है?

आगामी एपिसोड के बारे में बताते हुए, आसिफ शेख उर्फ विभूति नारायण मिश्रा कहते हैं, ‘‘भूत के डर से बड़े-बड़े लोग कोई भी काम करने को तैयार हो जाते हैं, तो बस इस ख्याल पे सवार हो कर विभूति ने फैलाया ये किस्सा। यह देखना बड़ा ही मजेदार होगा कि माॅर्डन काॅलोनी का क्या हाल होता है और वे भूतों से कैसे पीछा छुड़ाते हैं!‘‘ हिमानी शिवपुरी उर्फ कटोरी अम्मा कहती हैं, ‘‘अपने परिवार में बड़े-बुजुर्गों को वक्त देना बहुत जरूरी है। वो हमारे समय और प्यार के हकदार हैं। जब हम उन पर ध्यान नहीं देते हैं तो वह कटोेेरी अम्मा जैसा कदम उठाते हैं। लेकिन यह देखना आपका दिल छू लेगा कि किस तरह पूरा परिवार अम्मा को जाने से रोकता है और उसे विश्वास दिलाता है कि वह कितनी अहमियत रखती है।‘‘ पवन सिंह उर्फ जफर अली मिर्जा कहते हैं,‘‘मिश्रा और मिर्जा का बस एक ही लक्ष्य है कि उनकी बीवियां खुश रहें, नहीं तो उनसे बुरा कोई नहीं। और उन्हें खुश रखने के लिये अपनी बीवियों के स्मार्ट टीवी लाने की डिमांड पूरी करने की हर कोशिश करते हैं।

सिर्फ एक टीवी के लिये मिश्रा और मिर्जा किन मुश्किलों से गुजरते हैं, यह देखना दर्शकों के लिये बड़ा ही मजेदार होने वाला है।‘‘ तन्वी डोगरा उर्फ स्वाति कहती हैं, ‘‘दिनोंदिन स्वाति के जीवन की परेशानियां बढ़ती जा रही है, लेकिन पति के सपोर्ट और संतोषी मां के आशीर्वाद से वह किसी भी मुश्किल से लड़ने के लिये तैयार है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक यह देखकर हैरान रह जायेंगे कि स्वाति का पीछा करने वाला वह मिस्ट्री मैन कौन है। वह उनके बहुत करीब है लेकिन पहचान से बहुत दूर!‘‘

देखिये, ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें‘, रात 9 बजे, ‘और भई क्या चल रहा है?‘ रात 9.30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10.30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!