भयभीत जनता को सांत्वना देने के बजाय आपसी मनमुटाव में लगी है राज्य सरकार – सुनील सोनी
सोई सरकार को जागृत करने के लिए आज भाजपा प्रदेश भर में धरने पर बैठी है – बृजमोहन
राजनीतिक अठखेलिया बंद कर 1 मई से प्रारंभ होने वाले वृहत टीकाकरण की तैयारी पर ध्यान ना दें अन्यथा प्रदेश टीकाकरण में पिछड़ जाएगा – श्रीचन्द सुन्दरनी
रायपुर/ कांग्रेस सरकार के कारण राज्य में उत्पन्न कोरोना संबंधित अव्यवस्थाओं के विरोध में ,भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला द्वारा आज एक दिवसीय धरना दिया गया। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रामविचार नेताम व पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने मौलश्री विहार स्थित रमन सिंह जी के निवास पर,
पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी ने अपने शंकर नगर निवास स्थान के बाहर, भाजपा रायपुर सांसद सुनील सोनी , भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व पूर्व विधायक देवजी पटेल ने संसदीय कार्यालय में, एवं रायपुर जिला के समस्त पदाधिकारी गण, मंडल अध्यक्ष, पार्षद गण मोर्चा, प्रकोष्ठ के संयोजक सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने निवास के बाहर धरना दिया।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की अव्यवस्था का आलम यह है कि छत्तीसगढ़ में अस्पतालों में जगह नहीं है ,वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है ,ऑक्सीजन सरकार उपलब्ध नहीं करा रही है, और सरकार मृतकों का भी सम्मान न कर कचरा गाड़ी में ढोकर उनका अंतिम संस्कार कर रही है। ऐसी सोई सरकार को जागृत करने के लिए आज भाजपा प्रदेश भर में धरने पर बैठी है।
भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा की निर्णय लेने में असक्षम सरकार को बताना चाहिए कि वह व्यवस्था संभाल सकती है या नहीं । यह सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए कलेक्टरो को आगे करके कार्य कर रही है और भयभीत जनता को सांत्वना देने के बजाय आपसी मनमुटाव में लगी है।
जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ होगा। सरकार उनकी तैयारियों पर ध्यान दें । बेवजह की बयानबाजी और राजनीति ना करें। अन्यथा यह राज्य टीकाकरण में पिछड़ जाएगा और आप अपने आदत अनुसार केंद्र पर दोषारोपण करेंगे।
राज्य सरकार के खिलाफ धरने में जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर , ओंकार बैस ,सत्यम दुबा,केदार गुप्ता बजरंग खंडेलवाल, मीनल चौबे, सूर्यकांत राठौड़, मृत्युंजय दुबे, अमरजीत सिंह छाबड़ा, विजय जयसिंघानी, गोपी साहू, अकबर अली, अनुराग अग्रवाल, अमित मैसेरी, हरीश ठाकुर, राजकुमार राठी, श्यामा चक्रवर्ती, जितेंदर धुरंधर, अनूप खेलकर, सालिक सिंह ठाकुर, महेश शर्मा, मुकेश पंजवानी ,अनिल सोनकर, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष सुनील चौधरी, युवा मोर्चा महामंत्री राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी तोषण साहू, कचरू साहू , श्यामा चक्रवर्ती, आशु चंद्रवंशी, ललित जयसिंह,मनीषा चंद्राकर, , खेम कुमार सेन, गोपी साहू, हरीश ठाकुर, सावित्री जगत, मुरली शर्मा, संजय तिवारी, योगी अग्रवाल, रमेश मिरघानी, राजेश पाण्डेय, जितेन्द्र गोलछा, दीना डोंगरे, ज्ञानचंद चौधरी, राजकुमार राठी, वंदना राठोड़, गोरेलाल नायक (फाफाडीह), अर्चना शुक्ला (तेलीबांधा), हंसराज विश्वकर्मा (जवाहर नगर), महेश शर्मा (लाखेनगर), प्रवीण कुमार देवड़ा (सदर बाजार), मुकेश पंजवानी (सिविल लाइन), भूपेंद्र ठाकुर (तात्यापारा), प्रीतम ठाकुर (रामसागरपारा), वी.श्रीनिवास राव (गुढ़ियारी), होरीलाल देवांगन (बिरगाव), जितेन्द्र धुरंदर (रायपुर ग्रामीण), ओमप्रकाश साहू (भनपुरी), रविन्द्र सिंह ठाकुर (माना)
कमलेश शर्मा, नारद कौशल, टेसू साहू, सुशीला धीवर, विस्वदिनी पाण्डेय, प्रमोद साहू, तिलक भाई पटेल, विनोद अग्रवाल, गोदावरी साहू, कामिनी देवांगन, सुनील चंद्राकर, रजियंत ध्रुव, भोलाराम साहू, सुमन प्रजापति, रोहित साहू, सीमा साहू, दीपक जायसवाल, मधु चंद्रवंशी, सरिता आकाश दुबे, सीमा कंदोई, रवि कुमार ध्रुव, सावित्री साहू, चंद्रपाल धनकर, मनोज वर्मा, सरिता वर्मा, राजेश ठाकुर के साथ जिलों के कार्यकर्ताओं ने अपने निवास के सामने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ धरना दिया।