Home Uncategorized बालको के रिटायर्ड सेफ्टी ऑफिसर व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बालको निवासी त्रिवेणी...

बालको के रिटायर्ड सेफ्टी ऑफिसर व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बालको निवासी त्रिवेणी दुबे जी का शनिवार की रात हुआ निधन:

0

शोक समाचार

बालको नगर।बालको के रिटायर्ड सेफ्टी ऑफिसर व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बालको निवासी त्रिवेणी दुबे(75) का शनिवार की रात निधन हो गया।उनकी तबियत खराब होने पर जमनीपाली के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था पर उनकी जीवन रक्षा नहीं हो सकी।वे विनोद, राकेश व संतोष दुबे के पिता थे।वे अपने पीछे पत्नी,एक पुत्री सहित नाती पोतों से भरा परिवार छोड़ गए है।उनका अंतिम संस्कार रविवार की सुबह covid प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा।