Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में नहीं टूट रही कोरोना की चैन, रायपुर सहित 3 जिलों...

छत्तीसगढ़ में नहीं टूट रही कोरोना की चैन, रायपुर सहित 3 जिलों में लॉकडा‌उन की तिथि बढ़ी…

0

कोरोना संक्रमण के प्रसार और जिले से रोज मिल रहे रिकार्डतोड़ मरीजो की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने रायपुर में पांच मई तक के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है। रायपुर में पिछले नौ अप्रैल से अभी तक लगातार लॉकडाउन है। इस बार लॉकडाउन में कुछ शर्तों के आधार पर छूट दी जा सकती है। इसके लिए कलेक्‍टर एस भारतीदासन और उनकी टीम अभी विचार विमर्श कर रही है। कुछ देर बाद नियम और शर्तों के आधार पर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। फिलहाल रायपुर के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने इसकी औपचारिक जानकारी दी है। कुछ देर बाद जिला प्रशासन की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि यह दूसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है। इसके पहले 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक की यह अवधि बढ़ाई गई थी।

थोक मार्केट को मिल सकती है शर्तों के आधार पर छूट

लॉकडाउन के बीच राशन की किल्लत को देखते हुए जिला प्रशासन इस बार के लॉकडाउन में थोक मार्केट को कुछ हद तक छूट प्रदान कर सकता है।

रायगढ़ में आगामी 5 मई तक के लिए लॉक डाउन बढाने की तैयारी। रायगढ़ कलेक्टर ने औपचारिक चर्चा के दौरान बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए यह फैसला लिया।

जशपुर जिले में कल याने 26 अप्रैल को लॉक डाउन की मियाद खत्म हो रही है, लेकिन इस बीच यहाँ भी लॉक डाउन बढाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है । जिले में हर दिन कोरोना के नए मरीजो के आ रहे आंकड़ों और मृत्यु दर को देखते हुए जशपुर जिला प्रशासन भी लॉक डाउन की अवधि अगामो 5मई तक बढाने का विचार बना चुका है । हांलाकि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आदेश जारी नही हुआ।

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे में बताया कि आज दोपहर पत्रकारो की वर्चुअल बैठक बुलाई गई है और बैठक के दौरान सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

सूरजपुर से भी लॉक डाउन की अवधि बढ़ाये जाने की खबर आ ही है। सूरजपुर जिले में पहले 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लागू लगाया गया था उसके बाद बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दिया गया था जो कि अब बढ़ा कर 5 मई तक लाकडाउन कर दिया गया है।