कोरोना से आज पूरा प्रदेश परेशान है।हमारे राज्य की मदमस्त सरकार को जनता के जीवन से कोई सरोकार नही है।जैसा कि आप सभी को मालूम है कि प्रदेश में करो ना संक्रमण के वर्तमान परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इस महामारी से निपटने में पूरी तरह से नाकाम एवं विफल हो चुकी है।
लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण ना तो ठीक ढंग से टेस्टिंग हो पा रही है और ना ही लोगों का इलाज हो पा रहा है। हॉस्पिटलों में बेड की कमी बरकरार है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन तथा वेंटीलेटर ना होने के कारण पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया है।
मौत के आंकड़े प्रतिदिन डराने लगे हैं श्मशान घाट में लम्बी लाइन लगी हुई है, लोग हॉस्पिटल ना जाकर अपने घर में ही इलाज करने को मजबूर हैं।इन सब बातों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज धरना का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस धरना कार्यक्रम के अंतर्गत अपने निवास में बिलासपुर पुराना वार्ड क्रमांक 22 आजाद नगर मसनगंज के पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा, श्रीमती उषा मिश्रा,राकेश मिश्रा,भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण मंडल के अरुज मिश्रा,विनोद यादव,बबलू कान्हा जायसवाल, अर्पण मिश्रा,अर्पित मिश्रा,अमन राजोरिया,कुमारी पूर्वा मिश्रा,मनु राज मिश्रा, अंशुल मिश्रा, उत्सव मिश्रा आदि सभी ने धरना दिया तथा सभी ने मांग की है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
जनता इस सरकार से त्रस्त हो चुकी है,इनको अपना कर्तव्य याद तक नही है,कोरोना जैसी विपदा में भी भूपेश बघेल केंद्र पर झूठा आरोप लगाने का कार्य कर रहे है।प्रदेश की जनता इनसे प्रताड़ित हो चुकी है।और बहुत जल्द इस सरकार को जनता उखाड़ फेंकेंगी।नैतिकता तो यही है कि इस सरकार के मुख्यमंत्री को तत्काल अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।