Home छत्तीसगढ़ कोरोना नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे व्याख्याता जगन्नाथ हिमधर

कोरोना नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे व्याख्याता जगन्नाथ हिमधर

0



जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान सतीश पांडे के पहल व कुशल मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा कोविड नियंत्रण जन जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। जिससे लगातार सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैंं। शिक्षकों द्वारा छात्रों ,पालको ,समाज के लोगों शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं स्थानीय अधिकारियों पत्रकार एवं जनप्रतिनिधियों की काउंसिलिंग किया गया। जिससे बच्चों पालकों स्थानीय समुदाय को संबोधित करते हुए कोरोना से बचने के उपाय बताया गया । शिक्षा विभाग की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता जगन्नाथ हिमधर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पठियापाली ने वेवेक्स मीटिंग से काउंसिलिंग किया। जिसमें श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे ने संबोधित कर कहा कि आप लोग अधिक से अधिक जागरूक रहकर कोविड संक्रमण से बचे,घर में रहें, बाहर न निकले। और अपने पड़ोसियों को भी सचेत करें। महिला एवम् बाल विकास अधिकारी श्री किस्पोट्टा जी, राष्ट्रपति पुरस्कृत प्राचार्य श्रीमती फरहाना अली, राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्रीमती गीता देवी हिमधर,व्याख्याता मंजुला श्रीवास्तव ने बचाव एवं संक्रमण से बचने के उपाय बताये। व्याख्याता श्रीमती कौशिल्या खुराना ने सुमधुर गीतों के माध्यम से कोरोना बचाव की जानकारी दिए। इस वेवेक्स काउंसिलिंग में सर्व श्री रमन लाल सोनवानी,शशि कला साव, देवचरण देवांगन,हामिद अली अंसारी,जे पी वारे,हेतराम मनहर,गुलाराम यादव,आर डी राठौर,सुजीत वैष्णव सहित पालकों, छात्रों, प्रबंधन समिति के सदस्य गण एवं जनप्रतिनिधियों ने जागरूक होकर संक्रमण को रोकने का संकल्प लिए। अंत में संयोजक जगन्नाथ हिमधर ने सबका आभार प्रदर्शन कर समापन की घोषणा किया।