Home छत्तीसगढ़ नक्सली चारो तरफ से गोलियां बरसा रहे थे, SI दीपक अपने साथियों...

नक्सली चारो तरफ से गोलियां बरसा रहे थे, SI दीपक अपने साथियों को बचाने में लगे थे.. तभी ब्लास्ट हुआ और वे वीरगति को प्राप्त हुए…

0


छत्तीसगढ़ उजाला :- हरदम मुस्कुराने वाले छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के बेटे दीपक ने सभी की आंखे नम कर दी है। होली के समय अपने पिताजी से फोन पर बात करते हुए दीपक ने कहा था- पिताजी अभी बहुत बिजी हूँ, इसलिए बात नहीं कर पा रहा आजकल।


रुंधे हुए गले से एक पिता अपने बेटे के चेहरे को निहारते हुए बस रोता जा रहा है।


भगवान सभी शहीद जवानों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

नमन..