Home छत्तीसगढ़ बढ़ते कोरोना के कहर से दुकान खोलने का बदला समय, जानिए अब...

बढ़ते कोरोना के कहर से दुकान खोलने का बदला समय, जानिए अब कितने बजे तक खरीद पाएंगे शराब

0

प्रदेश में कोरोना फिर से एक भयानक रूप ले रहा है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस बीच मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, रात 9 बजे तक राजधानी रायपुर एवं दुर्ग सहित कई जिलों में सभी बाजार और दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किये गए है।

इसके साथ ही राजधानी रायपुर में शराब दुकान के समय में भी बदलाव किया गया है। अब रायपुर में शराब की दुकानें सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक ही खोली जाएगी। वहीं ‘बार’ दोपहर 12 बजे से रात में 10 बजे तक ही खोले जा सकेंगे। बता दें की शराब दुकानें पहले रात 10 बजे तक खुली रहती थी।

शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए बनाए गए गोल घेरे

शराब दुकान में अन्य दुकानों के मुकाबले ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। जिसके मद्देनजर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा था। अब सभी शराब दुकानों के बाहर गोल घेरे बनाए गए हैं। जहां लाइन से लग कर ही शराब मिलेगी।