रायपुर। मंगलवार 30 मार्च को राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। आदेशानुसार कुमार लाल चौहान, शहला निगार और रीना बाबासाहेब कंगाले का नाम शामिल है। राज्य सरकार ने शहला निगार को सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले को सचिव महिला एवं वाल विकास विभाग के साथ-साथ सचिव समाज कल्याण विभाग भी बनाया गया है। कुमार लाल चौहान को प्रमोशन के बाद नयी जिम्मेदारी दी गयी है। उन्हें अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग और अपर आयुक्त सरगुजा संभाग बनाया गया है।
आईएएस कुमार लाल चौहान, भा.प्र.से. (2009), संयुक्त सचिव, वन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, संयुक्त सचिव, कृषि विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अपर आयुक्त, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर के पद पर पदस्थ करते हुए अपर आयुक्त, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है। कुमार लाल चौहान, भा.प्र.से. द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अपर आयुक्त, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर के असंवर्गीय पद को राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियमावली, 2016 के नियम 12 के तहत प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।