Home छत्तीसगढ़ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वर्चुअल शुभकामनाएं बधाई तथा सुरक्षित...

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वर्चुअल शुभकामनाएं बधाई तथा सुरक्षित जीवन हेतु योग करें घर के बाहर मास्क अनिवार्य करें – आभा तिवारी

0

राजनांदगांव// जिला भाजपा मंत्री आभा तिवारी ने आज अपने संपर्क एवं संबंधित लोगों से वर्चुअल बैठक कर होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना महामारी को हम आप मिल कर के ही खत्म कर सकते हैं, बस थोड़ी सी हमारे अंदर जागरूकता आवश्यक है, हम अपने जीवन  शैली को सुधारें, बेवजह बाहर जाना और मास्क ना लगाना तथा संक्रमित एरिया पर ओवरकॉन्फिडेंस रखना यह घातक सिद्ध हो रहा है।चाहिए यह कि हम जब भी बाहर जाएं तो अपने सुरक्षा कवच साथ लेकर जाएं। आपकी सुरक्षा आप स्वयं करेंगे, किसी के ऊपर निर्भर रहने के बजाय आप अपने कार्यशैली अपनी कार्यपद्धती पर ध्यान दें।जितना हो सके हम अपने संपर्क के लोगो को भी जागरूक करें।हमारा उद्देश्य स्वस्थ रहो मस्त रहो व्यस्त रहो खुश रहो यह तभी सम्भव है जब आप स्व इच्छा से चाहेंगे।दलदल में कमल खिलता है ।इस कोरोना महामारी रूपी दलदल से आप भी खिल उठेंगे जब आप इस दलदल से निकलना चाहेंगे। आभा तिवारी ने कहा कि

 प्रह्लाद के अंदर  सकारात्मक ऊर्जा आई जबकि वह असुरो के कुल में जन्मा और वह हर कष्ट को सहन किया, सकारात्मक भाव से  उन्होंने सभी कष्ट सहन करते हुए जीवन जीत लिया। वह असुर कुल में  एक देव मानव बने।

कयाधु (प्रह्लाद की जननी) ने अपने पति हिरण्यकश्यप से होशियारी से ‘नारायण-नारायण’ नाम की एक माला जपवा ली। कहते हैं कि इसके प्रभाव से ही कयाधु, प्रह्लाद जैसे विष्णुभक्त की मां बनीं। एक दिव्य पुत्र प्रहलाद को जन्म दी। हम सभी मनुष्य जीवन में हैं और हम सब को कठिनाई आना स्वभाविक है इन कठिनाइयों से कैसे सामना करना यह सब हमारे आसपास के लोगों से एवम वातावरण से प्रेरणा मिलती है लेकिन हम उस प्रेरणा से प्रेरित होकर कार्य करें तो ही हम सफल हो सकते हैं और कोरोना जैसे भयंकर महामारी से आसानी से निपटा जा सकता है।

होली की आप सभी को शुभकामनाएं एवं बधाइयां सुरक्षित रहिए।