टीवी से बॉलीवुड तक सफर करने वाली अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ अपनी एक रोमांटिक तस्वीर साझा की हैं। इस फोटो के साथ अंकिता ने ये भी बताया है कि वह विकी को मिस कर रही हैं। अंकिता और विकी की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बता दें कि पिछले कई सालों से अंकिता विकी एक साथ रहे थे। हालांकि अभी विकी किसी प्रोजेक्ट की वजह से वह एक्ट्रेस दूर हैं। ऐसे में अंकिता उन्हें मिस कर रही हैं।
फोटो में अंकिता का लुक
अपने बॉयफ्रेंड संग तस्वीर शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, “मेरे प्रिसिअस जल्दी आ जाओ ओके @jainvick।” फोटो में अंकिता लाइट ब्लू साड़ी में अपना बैक साइड फ्लॉन्ट कर रही हैं वहीं विकी लाइट पिंक कुर्ते में हैंडसम लग रहे हैं। फोटो में दोनों की जोड़ी शानदार लग रही हैं।
लॉन्ग ड्राइव पर अंकिता- विकी
यह पहली बार नहीं है अंकिता ने अपने प्यार के संग अपनी फोटो शेयर की है। अंकिता इससे पहले भी कई बार अपने प्यार का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेती रही हैं। अंकिता अक्सर विकी के संग अपने प्यार भले लम्हों को शेयर करती हैं। इससे पहले दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था इसमें दोनों लॉन्ग ड्राइव पर जाते हुए दिख रहे थे। उन्होंने अपने वेलेंटाइन डे को विदेश में सेलीब्रेट किया था। अंकिता ने खुद इसकी जानकारी दी थी।
अंकिता- विकी जैन का प्यार
अंकिता विकी जैन से पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी रिलेशनशिप में थीं। सुशांत ने रिया चक्रवर्ती से मिलने के बाद अंकिता से ब्रेकअप कर दिया था। अंकिता और सुशांत ने एक-दूसरे को करीब 6 सालों तक डेट किया था। हालांकि, साल 2016 में दोनों की राहें हमेशा के लिए जुदा हो गई। सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता को विक्की जैन के रूप में नया बॉयफ्रेंड मिला है। विकास जैन उर्फ विक्की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं और वो मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं। विक्की बॉक्स क्रिकेट लीग में मुंबई टीम के को-ऑनर भी हैं।