Home छत्तीसगढ़ परपा पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई, होली से पहले अवैध शराब भण्डारण...

परपा पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई, होली से पहले अवैध शराब भण्डारण किए घर पर पुलिस की दबिश, लगभग 28 हजार रू. की शराब जप्त

0

जगदलपुर। रंगो के त्यौहार होली में खपाने रखा शराब का बड़ा जकीरा पुलिस के हत्थे चढ़ा है। होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये अवैध शराब भण्डारण/परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने व धर पकड़ की कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर एश्वर्य चंद्राकर व थाना प्रभारी निरीक्षक बी.आर. नाग के नेतृत्व मे टीम गठित कर थाना परपा क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब भण्डारण/परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने व धर पकड़ की कार्यवाही करने टीम रवाना किया गया था। मुखबीर से फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि ग्राम पुषपाल जगारगुडापारा निवासी अनंत कश्यप अपने घर में हाथ भट्टी का बना हुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब घर में रखकर अवैध शराब बिक्री कर रहा है।

सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया, जहां ग्राम पुषपाल जगारगुड़ापारा निवासी अनंत कश्यप के घर पहुंच घेराबंदी कर तलाशी लेने पर स्टॉक बीयर कार्टून में 10 नग प्रत्येक में 650 एमएल, एरिस्ट्रो क्रेट पौवा 02 नग प्रत्येक में 180 एमएल, क्रेजी रोमियो 20 नग प्रत्येक में 180 एमएल, सीजी फाईन प्रिमीयम दिहसली 10 नग प्रत्येक में 180 एमएल, फ्रंट लाईन 09 नग प्रत्येक में 180 एमएल, शेफर्ड 02 नग पौवा प्रत्येक गें 180 एमएल, गोल्डन गोवा 30 गन प्रत्येक में 180 एमएल 01 कार्टून में, आठकान 02 नग प्रत्येक में 180 एमएल, महुआ शराब 145 लीटर हाथ भटटी का बना हुआ कीमत 12,350 रूपये कुल अंग्रेजी शराब 20 लीटर कीमत 14,500 रूपया, कुल कीमत 26,850 रूपये को आरोपी अनंत कश्यप पिता पाकलू कश्यप जाति हल्बा ग्राम पुसपाल जगारगुड़ापारा से बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना परपा में अपराध क्रमांक 69/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।