Home Uncategorized कोरोना से जीतने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं : डॉ विभाष

कोरोना से जीतने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं : डॉ विभाष

0

छत्तीसगढ़ उजाला न्यूज़: बागपत दिल्ली से विवेक जैन की रिपोर्ट

बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने कहा कि कोरोना का संक्रमण फिर दोबारा पैर पसारने लगा है, ऐसे में लोगों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना से जीतने के लिए सभी लोग सरकार के निर्देशानुसार बनाए गए क्रम में अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं।

डॉ विभाष राजपूत ने बताया कि बागपत ब्लाक क्षेत्र में पड़ने वाली सीएचसी बागपत व सीएचसी सरूरपुर में इस समय 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियो को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। यह वैक्सीन सोमवार से लेकर शनिवार तक पूरे सप्ताह सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक लगाई जा रही है।

इसके अलावा अर्बन हेल्थ पोस्ट ठाकुरद्वारा बागपत, पीएचसी टटीरी व पीएचसी धनोरा सिल्वर नगर में सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक वैक्सीन लगाई जा रही है। बताया कि आगामी 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने सभी से कोविड से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, हाथों को दिन में कई बार सेनेटाइजर से धोने तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।