बिलासपुर। संसद घेराव के दौरान नौकरी दो या डिग्री वापस लो मुहिम के तहत केंद्र सरकार के विफल योजनाओं के कारण एसएससी परीक्षा घोटाला और बिहार, उत्तर प्रदेश में शिक्षा भर्ती और केंद्रीय पदों पर भर्ती को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र सगठन द्वारा संसद का घेराव किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष तनमीत छाबडा, प्रदेश सचिव लकी मिश्रा के साथ बिलासपुर बेलतरा से छात्र दिल्ली संसद घेराव के लिए गए। जिसमें मुख्य रूप से स्वप्निल श्रीवास्तव ,प्रदेश सचिव अर्पित केसरवानी व सोहराब खान ,ज़िला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो , जिला महासचिव विवेक साहू, नाजिम हुसैन , जय कोशले ,देवंद्र यादव , जिला सचिव सिद्धांत बतरा , आशीष भारद्वाज , मैक्स यादव ,ओमी यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।