Home छत्तीसगढ़ सीमेंट की कालाबाजारी के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार – नेताप्रतिपक्ष धरमलाल...

सीमेंट की कालाबाजारी के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार – नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

0

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश में सीमेंट के बढ़ती क़ीमत और कालाबाज़ारी के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता ज़िम्मेदार है। पूरे प्रदेश में सीमेंट की आपूर्ति नहीं होने से सीमेंट अत्यधिक दाम पर बिक रही है और कालाबाज़ारी के कारण आम उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि पिछले 10 दिनों से सीमेंट निर्माताओं और परिवहनकर्ताओं के बीच चल रहे विवाद के बीच जो परिस्थतियाँ बनी हैं, उसके समाधान के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है। श्री कौशिक ने चेताया कि समय रहते पहल नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में सीमेंट आपूर्ति को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ज़िम्मेदार होगी। सीमेंट कारखानों के सामने जिस तरह की परिस्थितियां बनी हुई है, उसके स्वरूप को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है कि कहीं स्थिति भयावह न हो जाए। उससे पहले ही प्रदेश की सरकार को उचित कदम उठाना होगा। श्री कौशिक ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार निर्वाचित हुई है तब से सीमेंट की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। कालाबाज़ारी को लेकर पूरे प्रदेश में ग़िरोह सक्रिय है, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यही कारण है कि प्रदेश में लगातार सीमेंट की कालाबाज़ारी जारी है।