रायपुर/ प्रदेश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य की अनुशंसा से रायपुर के पत्रकार, समाजसेवी,ज्योतिषाचार्य पी के तिवारी को यूनियन में रायपुर संभाग में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है । निश्चित ही पी के तिवारी के नियुक्त होने से राजधानी में यूनियन और मजबूत होगा ।
श्री तिवारी की नियुक्ति से प्रदेश संरक्षक सर्वश्री एनआरके पिल्लई,अनिल साखरे, आरबी वर्मा, अश्वनी पटनायक, रहमान अली,एस के मिश्रा, उदय मिश्रा,प्रदेश महासचिव सेवकदास दीवान,अनिल गर्ग, राधेश्याम महंत,प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, घनश्याम शर्मा,अर्जुन झा,लक्ष्मी नारायण सोनी,के सुरेंद्र नायर,प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी,विपुल कनैया, जितेंद्र नामदेव,निरंजन दास महंत,तिलका साहू,ललित ठाकुर,श्रीमती कमलेश सारस्वत, जयेश ठाकुर,अमर सदाना,राजेश वैष्णव, चंद्रशेखर दास वैष्णव, जीवन नाहटा, रोहित खड़तकर,खेमराज देवांगन,नीलम दास पड़वार,विवेक श्रीवास्तव,संजय राजपूत,सुशील तिवारी सहित सभी सदस्यों ने श्री तिवारी को बधाई दी ।