रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने भगवान शिव की आराधना का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि भोलेनाथ अपने सभी भक्तों और श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करे। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेश एवं देश के सभी नागरिकों के मंगलमय जीवन एवं सुख-समृद्धि की कामना की है।