Home छत्तीसगढ़ महाशिवरात्रि पर भोरमदेव मंदिर में प्रवेश के लिए मास्क होगा अनिवार्य

महाशिवरात्रि पर भोरमदेव मंदिर में प्रवेश के लिए मास्क होगा अनिवार्य

0

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल एवं कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक, पुरात्तव, पर्यटन, जन आस्था के केन्द्र भोरमदेव मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए महाशिवरात्रि के पर्व पर जिला प्रशासन के निर्देश पर भोरमदेव प्रबंध समिति द्वारा कोविड-19, कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए सतर्कता बरती जाएगी। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर बोड़ला एसडीएम श्री प्रकाश टंडन ने नायब तहसीलदार श्री अमन चतुर्वेदी के साथ भोरमदेव मंदिर परिसर का अवलोकन कर कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाले मेला को ध्यान मे रखते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया है।

एसडीएम श्री टंडन ने बताया कि कोविड-19, कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए पूरी सतर्कता बरती जाएगी। मंदिर के मुख्य द्वार पर सेनेटाईजर की भी व्ययवस्था रखी गई है। मंदिर परिसर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजुद रहेगी। मंदिर में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं का स्क्रेनिंग कराने की व्यवस्था बनाई गई है। मंदिर के गर्भगृह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए मंदिर के पुजारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।