बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 25.02.2021 को थाना कुटरू से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व जिला बल की टीम टुंगेली, रानीबोदली, गटटापल्ली, चिन्गेर की ओर निकली थी। पुलिस बल द्वारा रानीबोदली एवं चिन्गेर के बीच से जंगल से 01. माओवादी मिलिशिया सदस्य रमेश कुरसम, पिता नरगो कुरसम, उम्र 30 साल, निवासी-गटटापल्ली, थाना कुटरू को पकड़ा गया, जो थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.06.2019 को चिन्गेर नाले के पास जय भवानी ट्रेव्हल्स की यात्री बस को रोककर यात्रियों को बस से उतारकर आगजनी करने की घटना में शामिल था। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना कुटरू में 01 स्थाई वांरट भी लंबित है। थाना कुटरू में पकडे़ गये माओवादी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।