Home Uncategorized जीएसटी की खामियों को लेकर भारत बंद का असर छत्तीसगढ़ में भी...

जीएसटी की खामियों को लेकर भारत बंद का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखा:

0

वस्तु व सेवा कर (GST) की खामियों को दूर कर सरल बनाने को लेकर 26 फरवरी 2021 यानी आज देशभर के व्यापारियों ने भारत बंद (Bharat Bandh 2021) का ऐलान किया है. इसमें ऑल इंडिया ट्रांसपोटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) ने कैट का समर्थन कर आज ही चक्का जाम का ऐलान किया है. लिहाजा, आज सभी व्यावसायिक बाजार बंद रहेंगे. दावा किया जा रहा है कि इसमें 8 करोड़ छोटे कारोबारी, करीब 1 करोड़ ट्रांसपोर्टर, लघु उद्योग और महिला उद्यमी शामिल होंगी।

कैट ने बताया है कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और जीएसटी परिषद से जीएसटी के कठोर प्रावधानों को खत्‍म करने की मांग को लेकर आज देशभर में 1500 जगहों पर धरना दिया जाएगा. देश भर के सभी बाजार बंद रहेंगे और सभी राज्यों के अलग-अलग शहरों में धरना प्रदर्शन होगा. सभी राज्य स्तरीय-परिवहन संघों ने भारत सरकार की ओर से पेश किए गए नए ई-वे बिल कानूनों के विरोध में कैट का समर्थन किया है.

ट्रांसपोर्ट कार्यालयों को इस दौरान पूरी तरह बंद रखने की घोषणा की गई है. किसी भी प्रकार की माल की बुकिंग, डिलिवरी, लदाई/उतराई बंद रहेगी. सभी परिवहन कंपनियों को विरोध के लिए सुबह 6 से शाम 8 बजे के बीच अपने वाहन पार्क करने को कहा गया है.


छत्तीसगढ़ में भी व्यापारीयो ने भारत बंद की अपील को मानते हुए अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा।CAIT सदस्य अन्नूचंद्र ने अपने प्रतिष्ठान VPS SUPER BAZAR भाठागाँव रायपुर, ब्रांच ने भी बंद का समर्थन दिया है।अन्नुचन्द्र का कहना है कि हम सभी व्यापारी अपनी मांग को मनवाने के लिए आज सड़को पर आकर आंदोलन करने को मजबूर हुए है।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हमारी समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करने की आवश्यकता है।आज हम सभी व्यापारी आज के आंदोलन में अपनी पूरी सहभागिता के साथ शामिल हुए है।सरकार हमारी मांगो को अगर नही मानती है तो हम सब संगठन के आदेश पर पुनः आंदोलन करने को तैयार है।