Home छत्तीसगढ़ मंगलवार को दोपहर 12 बजे मुख्य निर्वाचन कार्यालय में प्रदेश के राजनीतिक...

मंगलवार को दोपहर 12 बजे मुख्य निर्वाचन कार्यालय में प्रदेश के राजनीतिक दलों की बैठक

0

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। यह बैठक मंगलवार को दोपहर 12 बजे मुख्य निर्वाचन कार्यालय में होगी। इसमें लोकसभा निर्वाचन के संबंध में आवश्यक जानकारी राजनीतिक दलों के साथ साझा की जाएगी। आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर तीन चरणों में वोट जाएंगे। पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर में वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 18 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर में वोटिंग होगी। तीसरे चरण में 23 अप्रैल को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा में मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।