Home Uncategorized देश का मूड बदल गया है, जनता सरकार बदलना चाहती है -गहलोत

देश का मूड बदल गया है, जनता सरकार बदलना चाहती है -गहलोत

0

जयपुर – राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग के पीएमओ के दबाव में काम करने की बात कही है। गहलोत ने कहा कि चुनाव की तारीख से लेकर सारी चीजें पीएमओ में तय हुई है। प्रधानमंत्री के शिलान्यास और उद्धाटन के कार्यक्रम पूरे होने के बाद चुनाव की तारीख घोषित की गई। चुनाव की तारीख पीएम के कार्यक्रमों के हिसाब से तय की गई। जयपुर में जारी एक बयान और दिल्ली में मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने जो भाषण और वादे किए थे, अगर वही देश की जनता देख ले तो कांग्रेस को प्रचार करने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि देश का मूड बदल गया है, जनता सरकार बदलना चाहती है। गहलोत ने कहा कि मोदी बॉलीवुड के एक्टर की तरह बात करते है, जो चलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी एक एक्टर के रूप में कामयाब हैं, लेकिन वे पिछले पांच साल के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां नहीं बता रहे है। उन्होंने कहा कि मोदी ने पिछले चुनाव में ब्लैक मनी लाने, रोजगार देने 15 लाख रुपये खाते में डालने और महंगाई कम करने के वादे किए थे जो अब तक पूरे नहीं हु