Home छत्तीसगढ़ सेना और केंद्रीय पुलिस बल में कार्यरत छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए...

सेना और केंद्रीय पुलिस बल में कार्यरत छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की

0

रायपुर। सेना और केंद्रीय पुलिस बल में कार्यरत छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। सीएम बघेल ने कहा कि सेना और अद्धैसैनिक बल में तैनात छत्तीसगढ़ निवासी की इंसर्जेंसी क्षेत्रों में ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर राज्य सरकार न केवल उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देगी, बल्कि उनके बच्चों की कॉलेज तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके अलावा अगर कोई जवान ड्यूटी के दौरान जख्मी होने पर मेडिकली रिटायर कर दिया जाता है, तो उन्हें भी राज्य सरकार नौकरी देगी। बघेल ने कहा कि बस्तर के प्रत्येक थाने में स्थानीय आदिवासियों की भाषा संबंधी परेशानी को देखते हुए एक दुभाषिए की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा सेवानिवृत्त जस्टिस आफताब आलम की अध्यक्षता में पत्रकार सुरक्षा कानून समिति का गठन किया गया है, जिसकी अनुशंसाओं का सरकार पालन करेगी।