Home देश चुनाव आयोग ने किया लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान , देशभर...

चुनाव आयोग ने किया लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान , देशभर में आज से चुनाव आचार संहिता लागू

0

नई दिल्ली – आखिरकार जिसका इंतजार था वो ऐलान हो गया है ,चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है , देशभर में आज से चुनाव आचार संहिता लग गई है ,आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने विज्ञान भवन में आयोजित प्रैस कांफ्रेंस में घोषणा कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले चरण में नामांकन 18 मार्च से लिए जाएंगे 25 मार्च तक जमा करवाए जा सकते हैं। कुल सात चरणों में मतदान होगा जिसमें पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मत डाले जायेंगे। सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा और मतों की गणना 23 मई को की जायेगी। दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को, तीसरे चरण का 23 अप्रैल को, चौथे चरण का 29 अप्रैल को, पाँचवें चरण का छह मई का और छठे चरण का 12 मई का होगा। चुनाव आयोग ने कहा कि सभी संवेदनशील कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की जाएगी और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।?अरोड़ा ने कहा कि उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों के लिए विशेष पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं, साथ ही चुनाव में ईवीएम की जीपीएट ट्रैकिंग भी की जाएगी। चुनाव आयुक्त ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती भी की जाएगी। लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि परीक्षाए त्योहारों और कटाई के मौसम को ध्यान में रखकर तारीख पर फैसला किया गया है। निष्पक्ष चुनाव के लिए गृह मंत्रालय से कई दौर की बातचीत की गई है।?मतदाताओं की मदद के लिए वोटर असिस्टेंट बूथ हर मतदान केंद्र पर स्थापित किए जाएंगे। इस चुनाव में 1.8 करोड़ वोटर की उम्र 18.19 साल है। रात10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर की इजाजत नहीं होगी।